रायपुर: कोरोना काल में पहली बार रेल यात्रियों को नए साल पर मनपसंद पर्यटन स्थल पर पहुंचने जद्दोजहद करनी पड़ रही है. रायपुर स्टेशन से गुजर रहे यात्री स्पेशल ट्रेनों में 29 से 31 दिसंबर के बीच दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, विशाखापट्टनम, पुरी, अहमदाबाद के लिए सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा में कंफर्म टिकट व वेटिंग के झंझट ने रोड़ा अटका दिया है.
ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ रही वेटिंग
- 29 से 31 दिसंबर की भुवनेश्वर हावड़ा स्पेशल में 101 यात्री वेटिंग
- 29 से 31 दिसंबर की पूरी अहमदाबाद स्पेशल में 100 यात्री वेटिंग
29-30 दिसंबर विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल में 80 यात्री वेटिंग.
पढ़ें: रायपुर: हैंडलूम एक्सपो पर पड़ रही कोविड-19 और किसान आंदोलन की दोहरी मार
किसान आंदोलन का असर भी ट्रेनों के यातायात पर पड़ा है.29 दिसंबर 2020 को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन तक कर दी गई है. ये गाड़ी अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.