रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने पुलिस के कामकाज का तरीका बदल दिया है. पुलिस के करीब 158 जवान और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसमें से कुछ स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं कोरोना से अब तक 6 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना और मौत के आंकड़ों ने पुलिस को भी झकझोर कर रख दिया है. इससे पुलिस ने थानों में कामकाज का तरीका बदलने के साथ ही चेकिंग प्वॉइंट पर जांच के दौरान भी अपने तरीकों में बदलाव किया है. पुलिसकर्मी सावधान और सतर्क होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
रायपुर पुलिस ने कहीं थाने के गेट में रस्सी बांधकर तो कहीं दरवाजे में टेबल लगाकर अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगा दी है. पुलिस थाना पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं को भी पुलिस अकेले ही थाने बुला रही है. ड्यूटी ऑफिसर भी अपने टेबल के आगे रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं.
158 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
रायपुर शहर ASP लखन पटले ने बताया कि रायपुर के अलग-अलग थाना और पुलिस के कार्यालयों में अब तक करीब 158 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें कुछ लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इसके अलावा अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं की मारामारी है, जिसे देखते हुए जमीनी स्तर पर काम करने वाले पुलिसकर्मी भी चिंतित हैं. इसी वजह से पुलिसकर्मी सावधानी बरतते हुए काम कर रहे हैं.
![working way of raipur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-kaamkaj-me-badlav-avb-cg10001_23042021140242_2304f_1619166762_4.jpg)
राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप
थाने को सैनिटाइज करने के निर्देश
कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि थाने को लगातार सैनिटाइज करते रहें. जो पुलिसकर्मी चेकिंग पोस्ट पर तैनात हैं वे डबल मास्क पहनें. साथ ही पूछताछ के दौरान आवश्यक दूरी बनाए रखें.
![working way of raipur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-kaamkaj-me-badlav-avb-cg10001_23042021140242_2304f_1619166762_626.jpg)
चेकिंग और पेट्रोलिंग पर फोकस
पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग और पेट्रोलिंग पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. चेकिंग में भी दूर से ही पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है. पुलिस के पास कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें कोरोना पॉजिटिव शव का पंचनामा करना पड़ता है. इस दौरान उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत होती है. विवेचक मास्क लगाकर और सैनिटाइजर लेकर जाते हैं. जिन पुलिसवालों को मर्च्यूरी में जाकर पंचनामा करना पड़ रहा है वे पीपीई किट पहनकर अंदर जा रहे हैं.