रायपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में इजाफा किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. मंगलवार छत्तीसगढ़ में पेट्रोल में 05 पैसे और डीजल 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम-
- रायपुर में पेट्रोल की कीमत 76.40 रुपए और डीजल 74.51 रुपए प्रति लीटर है.
- बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपए और डीजल 75.04 रुपए प्रति लीटर है.
- बस्तर में पेट्रोल की कीमत 78.07 रुपए और डीजल 76.32 रुपए प्रति लीटर है.
- सरगुजा में पेट्रोल की कीमत 77.03 रुपए और डीजल 75.21 रुपए प्रति लीटर है.
- दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 76.70 रुपए और डीजल 74.82 रुपए प्रति लीटर है.
- बलौदा बाजार में पेट्रोल की कीमत 76.40 रुपए और डीजल 74.50 रुपए प्रति लीटर है.
- जांजगीर-चांपा में पेट्रोल की कीमत 76.65 रुपए और डीजल 74.81 रुपए प्रति लीटर है.
- गरियाबंद में पेट्रोल की कीमत 76.40 रुपए और डीजल 74.51 रुपए प्रति लीटर है.
- कोरबा में पेट्रोल की कीमत 76.36 रुपए और डीजल 74.48 रुपए प्रति लीटर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम साढ़े तीन महीने के ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. अमेरिका और ईरान के बीच फिर तनातनी के कारण खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है, जिससे कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच कीमतों में तेजी बने रहने की संभावना है.