रायपुर: भाठागांव बाजार चौक के 4 अलग-अलग सराफा दुकानों और संतोषी नगर के 1 दुकान में आयकर विभाग ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है.
![Income tax raids in 4 bullion shops of Bhatagaon Bazar Chowk](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5973855_img-4.jpg)
![Income tax raids in 4 bullion shops of Bhatagaon Bazar Chowk](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5973855_img-1.jpg)
जानकारी के मुताबिक अलंकार ज्वेलर्स, अनमोल ज्वेलर्स, गुरुदेव ज्वेलर्स और लक्ष्मी ज्वेलर्स समेत संतोषी नगर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां सर्वे का काम किया जा रहा है. यहां बड़ी गड़बड़ी की आशंका के कारण टीम ने कार्रवाई की है, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा के कच्चा माल मिलने की आशंका है.
![Income tax raids in 4 bullion shops of Bhatagaon Bazar Chowk](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5973855_img-2.jpg)