ETV Bharat / state

रायपुर में IT का छापा: 100 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा, 6 करोड़ रुपये जब्त - आयकर विभाग

रायगढ़ और रायपुर में 4 ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा किया है. विभाग ने यहां से 6 करोड़ रुपए की बेहिसाब राशि बरामद किया है. ( seized six crore cash) विभाग ने दावा किया है कि करीब 100 करोड़ से भी अधिक के लेन-देन (हवाला कारोबार) से जुड़े दस्तावेज स्टील कारोबारी के ठिकाने से मिले हैं. (hawala business ) फिलहाल दस्तावेज की जांच की जा रही है.

income-tax-department-seized-six-crore
रायपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:50 PM IST

रायपुर: आयकर विभाग ने रायपुर में हवाला करोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.(hawala business in raipur ) विभाग ने बताया है कि रायगढ़ और रायपुर में 4 ठिकानों पर की गई छापामार कार्रवाई में 6 करोड़ रुपए की अवैध राशि जब्त की गई है. इसके अलावा करीब 100 करोड़ रुपए को हवाला कारोबार की बात भी सामने आई है. फिलहाल विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. (Crores of rupees seized)

रायपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी के रायगढ़ और राजधानी में स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया था. (Raid on steel trader house ) रायपुर में देवेंद्र नगर और गायत्री नगर स्थित दो ठिकानों पर आयकर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. बड़ी लीड मिलने के कारण 25 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. इससे अन्य सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है.

इलाज के बाद बदला गिरफ्तार नक्सलियों का मन, सरेंडर कर पुलिस को दिया सुराग, जंगल से विस्फोटक समेत 10 लाख कैश मिला

हवाला कारोबार की जांच जारी

जब्त किए गए दस्तावेज के आधार पर विभाग नेसौ करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन सामने आने की बात कही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ट्रांजेक्शन (CBDT) के प्रवक्ता ने बताया कि रायपुर में कुछ लोगों के कैशबुक में हेरफेर और बड़ी रकम के लेन-देन की सूचना मिली थी. जांच में जानकारी के सही पाए जाने पर हवाला कारोबारी की पतासाजी की गई. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने 21 जून को रायपुर के हवाला कारोबारी के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी.

रायपुर: दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, एक करोड़ 70 लाख रुपए जब्त

छत्तीसगढ़ के अवैध कारोबार पर है आईटी की नजर

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है. हाल के दिनों में हुई रायपुर की कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है. आयकर विभाग प्रदेश में अवैध कारोबार और लेनदेन को लेकर कार्रवाई करता है. इससे पहले हुए कार्रवाई पर नजर डाली जाए तो

  • 28 फरवरी 2020 को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ में सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा था. राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में आयकर विभाग की छापेमारी की थी. रायपुर महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, पूर्व रेरा चेयरमैन विवेक ढांढ, आईपीएस अधिकारी अनिल टुटेजा की पत्नी मीनाक्षी टुटेजा, डॉ ए फरिश्ता और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी.
  • 28 फरवरी 2020 को ही जगदलपुर के चार ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी. इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी कार्रवाई की चपेट में शहर के नामचीन प्रकाश हार्डवेयर, कॉन्ट्रैक्टर रूपेश झा और गुलजार सिंह आए थे. इसके अलावा टीम ने डॉक्टर अविनाश चिखलीकर के क्लीनिक और घर पर भी छापा मारा था.
  • 28 फरवरी 2020 को भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के निवास में केंद्रीय आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी. छापा 24 घंटे तक जारी था. 1 मार्च को जांच के बाद IT की टीम स्थानीय पुलिस को जब्त दस्तावेजों का रिसिविंग लेटर देकर रवाना हुई थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई करती है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले साल 2019 में रायपुर पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों से एक करोड़ सत्तर लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया था. ये नकद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कारोबारियों की स्कूटर से बरामद किया था. 19-20 फरवरी 2019 को भी महासमुंद के खलारी इलाके से चार पहिया वाहन से 10 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि जब्त की गई थी.

रायपुर: आयकर विभाग ने रायपुर में हवाला करोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.(hawala business in raipur ) विभाग ने बताया है कि रायगढ़ और रायपुर में 4 ठिकानों पर की गई छापामार कार्रवाई में 6 करोड़ रुपए की अवैध राशि जब्त की गई है. इसके अलावा करीब 100 करोड़ रुपए को हवाला कारोबार की बात भी सामने आई है. फिलहाल विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. (Crores of rupees seized)

रायपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी के रायगढ़ और राजधानी में स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया था. (Raid on steel trader house ) रायपुर में देवेंद्र नगर और गायत्री नगर स्थित दो ठिकानों पर आयकर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. बड़ी लीड मिलने के कारण 25 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. इससे अन्य सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है.

इलाज के बाद बदला गिरफ्तार नक्सलियों का मन, सरेंडर कर पुलिस को दिया सुराग, जंगल से विस्फोटक समेत 10 लाख कैश मिला

हवाला कारोबार की जांच जारी

जब्त किए गए दस्तावेज के आधार पर विभाग नेसौ करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन सामने आने की बात कही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ट्रांजेक्शन (CBDT) के प्रवक्ता ने बताया कि रायपुर में कुछ लोगों के कैशबुक में हेरफेर और बड़ी रकम के लेन-देन की सूचना मिली थी. जांच में जानकारी के सही पाए जाने पर हवाला कारोबारी की पतासाजी की गई. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने 21 जून को रायपुर के हवाला कारोबारी के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी.

रायपुर: दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, एक करोड़ 70 लाख रुपए जब्त

छत्तीसगढ़ के अवैध कारोबार पर है आईटी की नजर

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है. हाल के दिनों में हुई रायपुर की कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है. आयकर विभाग प्रदेश में अवैध कारोबार और लेनदेन को लेकर कार्रवाई करता है. इससे पहले हुए कार्रवाई पर नजर डाली जाए तो

  • 28 फरवरी 2020 को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ में सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा था. राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में आयकर विभाग की छापेमारी की थी. रायपुर महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, पूर्व रेरा चेयरमैन विवेक ढांढ, आईपीएस अधिकारी अनिल टुटेजा की पत्नी मीनाक्षी टुटेजा, डॉ ए फरिश्ता और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी.
  • 28 फरवरी 2020 को ही जगदलपुर के चार ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी. इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी कार्रवाई की चपेट में शहर के नामचीन प्रकाश हार्डवेयर, कॉन्ट्रैक्टर रूपेश झा और गुलजार सिंह आए थे. इसके अलावा टीम ने डॉक्टर अविनाश चिखलीकर के क्लीनिक और घर पर भी छापा मारा था.
  • 28 फरवरी 2020 को भिलाई में आबकारी विभाग के ओएसडी अरुण पति त्रिपाठी के निवास में केंद्रीय आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी. छापा 24 घंटे तक जारी था. 1 मार्च को जांच के बाद IT की टीम स्थानीय पुलिस को जब्त दस्तावेजों का रिसिविंग लेटर देकर रवाना हुई थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई करती है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले साल 2019 में रायपुर पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों से एक करोड़ सत्तर लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया था. ये नकद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कारोबारियों की स्कूटर से बरामद किया था. 19-20 फरवरी 2019 को भी महासमुंद के खलारी इलाके से चार पहिया वाहन से 10 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि जब्त की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.