रायपुर: आयकर विभाग की टीम ने रियल एस्टेट, इस्पात, गार्डन और गुटखा कंपनी से जुड़े 5 कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. मंगलवार की देर रात से कार्रवाई चल रही है. आईटी की टीम दर्जनभर ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है.
टीम ने कारोबारी मनोज अग्रवाल के समता कॉलोनी, फाफाडीह, सिलतरा और खरोरा के 4 ठिकानों पर छापा मारा है. कारोबारी अग्रवाल के घर, फैक्ट्री और दफ्तर में जांच चल रही है. यह कारोबारी गुटखा और रियल एस्टेट से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. रायपुर और जबलपुर की संयुक्त टीम उनके ठिकानों पर जांच कर रही है.
वहीं आयकर की दूसरी टीम हाईटेक इस्पात के मालिक अशोक और विनोद अग्रवाल के नंदन स्टील, गौरव गार्डन के मालिक महेश वाधवानी और भिलाई निवासी सुरेश अग्रवाल के ठिकानों पर भी जांच कर रही है.
देश के 10 जगहों पर दी दबिश
इसके अलाला नंदन स्टील, रूप लक्ष्मी पॉवर इंडस्ट्री, मेंटर आइसक्रीम, हाईटेक स्टील के भी ठिकानों पर दबिश दी गई है. घर और दफ्तर में आईटी की टीम ने दबिश दिया है. बताया जा रहा है कि देश के 10 जगहों पर टीम ने दबिश दी है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और धनबाद में भी इनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि बड़ी टैक्स चोरी की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है.