ETV Bharat / state

सरकार ने विधानसभा में जारी किया छत्तीसगढ़ का क्राइम ग्राफ, हर महीने 600 से ज्यादा खुदकुशी - हर महीने 600 से ज्यादा खुदकुशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में अपराध के आंकड़े बताए. एक जनवरी 2020 से चार जुलाई 2021 के बीच दुराचार और गैंगरेप की 6674 घटनाएं हुई हैं. 786 ठगी ओर 111 मानव तस्करी के मामले सामने आये हैं. हालांकि नक्सल मामलों में कमी दर्ज की गई है. खुदकुशी के मामले में छत्तीसगढ़ रिकॉर्ड बनाता नजर आ रहा है. हर साल यहां 600 से ज्यादा लोग अपनी जीवन लीला खत्म कर रहे हैं.

In Chhattisgarh Vidhan Sabha Home Minister Tamradhwaj Sahu told the statistics of crime in the state
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में अपराध के आंकड़े बताए
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:11 PM IST

रायपुर: नक्सलवाद के अलावा क्राइम के ग्राफ में हमेशा सबसे नीचे रहने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराध के मामले में रिकॉर्ड बनाने लगा है. प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. विधानसभा से मिले आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हर महीने लगभग 6 सौ से ज्यादा आत्महत्याएं हो रही है. ढाई साल में लगभग 19 हजार से ज्यादा लोगों ने किसी ना किसी कारण से खुदकुशी की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of Chhattisgarh Vidhan Sabha) के चौथे दिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने अपराध के आंकड़े बताए. प्रदेश में महज डेढ़ साल में ही 6 हजार 676 अनाचार, 786 ठगी ओर 111 मानव तस्करी के मामले सामने आये हैं. हालांकि नक्सल मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले कुछ सालों में आत्महत्या की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 600 से ज्यादा लोग हर महीने खुदकुशी कर रहे हैं.

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
रेप, गैंगरेप, दुराचार की घटनाएं

महज डेढ़ साल में 6674 दुराचार और गैंगरेप की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में एक जनवरी 2020 से चार जुलाई 2021 के बीच दुराचार और गैंगरेप की 6674 घटनाएं हुई हैं. इनमें 3717 मामलों में पीड़िता नाबालिग है. यह जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में दी है. भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री साहू ने बताया कि सबसे ज्यादा 713 मामले रायपुर जिले के हैं. दुर्ग में 515, बिलासपुर में 489, जांजगीर में 437, कोरिया 338, बलौदाबाजार में 322, कोरबा 321 और सूरजपुर जिले में 315 शामिल हैं.

600 से ज्यादा लोग हर महीने करते हैं खुदकुशी

छत्तीसगढ़ में हर महीने करीब 6 सौ से ज्यादा लोग आत्महत्या कर रहे हैं. राज्य में एक दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक 31 महीने में कुल 19084 लोगों ने आत्महत्या की है. इस दौरान सामूहिक हत्या के 94 केस दर्ज किए गए हैं. विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इसी समय अवधि में मानव तस्करी के 111, साइबर ठगी के 786 घटनाएं दर्ज की गई है.

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
हर महीने 600 से ज्यादा आत्महत्याएं

रायपुर में संदिग्ध हालात में मिली युवती के मामले में पुलिस की नई थ्योरी, सखी सेंटर भी सवालों के घेरे में

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
नक्सल हमलों में कमी

नक्सल मुठभेड़ में आई कमी

राज्य में 2019-20 की तुलना में 2020-21 में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में कमी आई है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुसार इन सालों में क्रमश: 355 और 320 मुठभेड़ हुई हैं. भाजपा विधायक डॉ. रमन सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री साहू ने बताया है कि 2019-20 में 69 नक्सली मारे गए थे. 340 ने आत्म सम्पर्ण किया था. वहीं, 47 जवान भी शहीद हुए थे. 2020-21 में 41 नक्सली मारे गए. 422 ने सरकार के सामने हथियार डाला और 25 जवान शहीद हुए.

रायपुर: नक्सलवाद के अलावा क्राइम के ग्राफ में हमेशा सबसे नीचे रहने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराध के मामले में रिकॉर्ड बनाने लगा है. प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. विधानसभा से मिले आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हर महीने लगभग 6 सौ से ज्यादा आत्महत्याएं हो रही है. ढाई साल में लगभग 19 हजार से ज्यादा लोगों ने किसी ना किसी कारण से खुदकुशी की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of Chhattisgarh Vidhan Sabha) के चौथे दिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने अपराध के आंकड़े बताए. प्रदेश में महज डेढ़ साल में ही 6 हजार 676 अनाचार, 786 ठगी ओर 111 मानव तस्करी के मामले सामने आये हैं. हालांकि नक्सल मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले कुछ सालों में आत्महत्या की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 600 से ज्यादा लोग हर महीने खुदकुशी कर रहे हैं.

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
रेप, गैंगरेप, दुराचार की घटनाएं

महज डेढ़ साल में 6674 दुराचार और गैंगरेप की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में एक जनवरी 2020 से चार जुलाई 2021 के बीच दुराचार और गैंगरेप की 6674 घटनाएं हुई हैं. इनमें 3717 मामलों में पीड़िता नाबालिग है. यह जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में दी है. भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री साहू ने बताया कि सबसे ज्यादा 713 मामले रायपुर जिले के हैं. दुर्ग में 515, बिलासपुर में 489, जांजगीर में 437, कोरिया 338, बलौदाबाजार में 322, कोरबा 321 और सूरजपुर जिले में 315 शामिल हैं.

600 से ज्यादा लोग हर महीने करते हैं खुदकुशी

छत्तीसगढ़ में हर महीने करीब 6 सौ से ज्यादा लोग आत्महत्या कर रहे हैं. राज्य में एक दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक 31 महीने में कुल 19084 लोगों ने आत्महत्या की है. इस दौरान सामूहिक हत्या के 94 केस दर्ज किए गए हैं. विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि इसी समय अवधि में मानव तस्करी के 111, साइबर ठगी के 786 घटनाएं दर्ज की गई है.

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
हर महीने 600 से ज्यादा आत्महत्याएं

रायपुर में संदिग्ध हालात में मिली युवती के मामले में पुलिस की नई थ्योरी, सखी सेंटर भी सवालों के घेरे में

in-chhattisgarh-vidhan-sabha-home-minister-tamradhwaj-sahu-told-the-statistics-of-crime-in-the-state
नक्सल हमलों में कमी

नक्सल मुठभेड़ में आई कमी

राज्य में 2019-20 की तुलना में 2020-21 में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में कमी आई है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुसार इन सालों में क्रमश: 355 और 320 मुठभेड़ हुई हैं. भाजपा विधायक डॉ. रमन सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री साहू ने बताया है कि 2019-20 में 69 नक्सली मारे गए थे. 340 ने आत्म सम्पर्ण किया था. वहीं, 47 जवान भी शहीद हुए थे. 2020-21 में 41 नक्सली मारे गए. 422 ने सरकार के सामने हथियार डाला और 25 जवान शहीद हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.