रायपुर: बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकार मनमाने तरीके से किसी पर भी कानूनी कार्रवाई कर रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के सोशल मीडिया एकाउंट पर जाकर सवाल पूछने को लेकर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है.
पिंटा यादव नाम के एक शख्स ने सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर कई तरह की टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पंडरी थाने में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था और कई घंटे तक बैठा कर रखा गया. इस मामले में पंडरी थाना प्रभारी से बात की गई तो वह फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आए. बीजेपी के पदाधिकारियों ने सवाल उठाया है कि लोग अब सरकार के क्रियाकलापों और अपने अधिकारों को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल भी नहीं कर सकते हैं क्या?
बन सकती है आपातकाल जैसी स्थिति
कांग्रेस के पदाधिकारियों से सवाल करने पर बिना किसी एफआईआर के पुलिस द्वारा लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. आपातकाल लगाने वाली सरकार एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में वही हालात बनाने जा रही है और यही वजह है कि बिना किसी शिकायत के सोशल मीडिया में सवाल करने वाले युवक पर इतने तत्परता के साथ कार्रवाई की जा रही है.