रायपुर: राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं (Chhattisgarh congress) की महत्वपूर्ण बैठक जारी है. बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia), पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Mohan Markam) और मंत्री रविन्द्र चौबे (Choubey) सहित अन्य नेता मौजूद हैं. खास बात ये भी है कि इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) भी शामिल हैं. ढाई-ढाई साल के सीएम की चर्चाओं के बीच पुनिया के प्रदेश दौरे और इस बैठक पर सभी की निगाहें हैं.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL punia) दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. यहां वे संगठन की बैठक ले रहे हैं. इससे पहले निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों में हो रही देरी के बारे में पूछने पर पीएल पुनिया ने कहा था कि अभी प्रक्रिया चल रही है. आखिरी अनुमोदन के लिए उसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा जाएगा. इन सबमें थोड़ा टाइम तो लगता ही है. पीएल पुनिया ने बताया था कि कांग्रेस संगठन का दो दिन का प्रशिक्षण है. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक भी होनी है. पीएल पुनिया ने संगठन के कामकाज को लेकर समीक्षा करने की बात कही थी.
AICC प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और दोनों प्रभारी सचिव का छत्तीसगढ़ दौरा
कृषि मंत्री ने क्या कहा ?
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कहा कि सरकार को 5 साल का जनादेश मिला है. हम उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सराकर के ढाई साल पूरे होने और मिशन 2023 की तैयारी ये दो अलग-अलग बाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से जो भी वादे किए हैं, उसे लगातार पूरा किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के किसान खुश हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हमने किसानों की कर्ज माफी की है, साथ ही 10 हजार से अधिक किसानों को 2 हजार 500 रुपए का समर्थन मूल्य दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है. जिससे प्रदेश के किसान संतुष्ट और प्रसन्न हैं. कृषि मंत्री चौबे ने ये भी कहा कि जहां तक संगठन की बात है, AICC के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. यहां वे संगठन को गति देने के लिए कांग्रेस कमेटी को आवश्यक निर्देश देंगे.
निगम मंडल आयोग में नियुक्ति मामला: 'अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा सोनिया गांधी के पास'
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा पर साधा निशाना
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा के अभियान पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि भाजपा ने 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था. इसे लेकर जनता को धोखा क्यों दिया? वहीं 2100 रुपए धान के समर्थन मूल्य का वादा किया था, उसे लेकर भी जनता को धोखा क्यों दिया? कृषि मंत्री ने कहा कि हम नान, धान या खदान भ्रष्टाचार के बारे में सवाल नहीं करेंगे. लेकिन जनता को लगातार धोखा क्यों दिया जा रहा है और महंगाई को लेकर भाजपा अपनी जुबान क्यों बंद किए हुए हैं? जिसका जवाब भाजपा को गांव में जाकर देना ही होगा, लेकिन ग्रामीणों के सवाल करने पर उनके पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं होगा.