ETV Bharat / state

एकादशी विशेषः तुलसी पूजा में गन्ने का होता है खास महत्व - देव उठनी

एकादशी पर गन्ना पूजा का बड़ा महत्व है. एकादशी के दिन तुलसी पूजा के समय महिलाएं गन्ने से मंडप को सजाती हैं और गनकरन को बांधकर गोल घेरा बना देती हैं. जिसके ऊपर चुनरी रख तुलसी माता की पूजा की जाती है. सनातन धर्म के मुताबिक जो किसान गन्ने की फसल उगाते हैं, वह पहले गन्ने की पूजा करते हैं, इसके बाद ही गन्ने की फसल को काटते हैं.

गन्ने का होता है बड़ा महत्व
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:02 PM IST

रायपुर: शुक्रवार 8 नंवबर को चतुर्मास काल के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी मनाई जाएगी. इस एकादशी को छोटी दीवाली के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान शालीग्राम और माता तुलसी का विवाह संपन्न हुआ था. लिहाजा भक्त इस दिन घर में रखी तुलसी का विवाह करते हैं, इस पूजा में गन्ना का उपयोग आवश्यक होता है.

गन्ने का होता है बड़ा महत्व

इस दिन गन्ना पूजा का बड़ा महत्व है. एकादशी के दिन तुलसी पूजा के समय महिलाएं गन्ने से मंडप को सजाती हैं और गनकरन को बांधकर गोल घेरा बना देती हैं. जिसके ऊपर चुनरी रख तुलसी माता की पूजा की जाती है. सनातन धर्म के मुताबिक जो किसान गन्ने की फसल उगाते हैं, वह पहले गन्ने की पूजा करते हैं, इसके बाद ही गन्ने की फसल को काटते हैं.

देवउठनी एकादशी से पहले गन्ने के पौधे को हाथ नहीं लगाया जाता है. इसके अलावा एकादशी से ही नए गुड़ का भी सेवन किया जाता है.

Intro:देवउठनी एकादशी के दिन सभी लोग गन्ने की पूजा करते है। आज के दिन औरतें तुलसी माता और विष्णु जी की पूजा करती है वही आज के दिन गन्ने की पूजा का बड़ा महत्व माना जाता है आज के दिन तुलसी पूजा के समय औरतें गन्ने से मंडप को सजाती हैं वह गनकरन को बांधकर गोल घेरा बना देती हैं जिसके ऊपर चुनरी रख वह तुलसी माता की पूजा करती है।

Body:लेकिन सनातन धर्म के अनुसार जो किसान गन्ने की फसल उगाते है। वह लोग देवउठनी एकादशी के दिन से ही गन्ने की फसल की कटाई करते थे। कटाई से पहले किसान गन्ने की पूजा करते हैं और उसके बाद ही गन्न की फसल को काटते हैं। देवउठनी एकादशी से पहले गन्ने के एक भी पौधे को हाथ नहीं लगाया जाता।इसी के अलावा इस दिन से ही नए गुड़ का भी सेवन किया जाता है। गन्ना अत्यंत ही मीठा होता है और किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से ही किया जाता है।

Conclusion:बाइट :- यशवंत यादव ( गन्ना व्यापारी)

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.