वैलेंटाइन्स डे पर प्यार के इजहार के भी कई तरीके हैं. कोई गिफ्ट्स देता है तो कोई गुलाब या गुलाबों का गुच्छा. हां इस दिन गुलाबों का अपना ही महत्व है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अफने प्यार का इजहार करते हैं.
लाल रंग का गुलाब सबसे कॉमन होता है और हर किसी का पसंदीदा होता है. इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हिंदी फिल्मों में प्रेमी जोड़ों की तरफ से लाल गुलाब का इस्तेमाल काफी बड़े पैमाने पर दिखाया गया है. इससे रोमांस और दिल के इमोशन जुड़े होते हैं. अगर आपको भी किसी से प्यार है तो और इसे प्रपोज करना है तो ये शानदार और बेहतर तरीका.
पीला गुलाब
पीला गुलाब दोस्तों को दिया जाता है. यह भरोसा विश्वास और अच्छी कामना के लिए दिया जाता है. अगर आप बी अपने किसी दोस्त को अपना विश्वास और भरोसा दिखाना चाहते हैं तो आप उसे पीला गुलाब भेंट कर सकते हैं.
सफेद गुलाब
सफेद रंग अपने आप में शांति और सुकून का प्रतीक माना जाता है. इसे भी आप अपने दोस्तों से एक नई शुरुआत करने के लिए उन्हें भेंट में दे सकते हैं. अगर आपता किसी दोस्त या किसी अपने खास से लड़ाई हो गया हो और आप उनसे सभी गिले- शिकवे मिटाकर एक नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस सफेद रंग के गुलाब को उन्हें भेंट में दे सकते हैं.
पिंक गुलाब
पिंक गुलाब भी किसी स्पेशल वन के लिए है. आप किसी से प्यार करते हैं और इजहार करने से घबरा रहे हैं तो उसे पिंक रोज दे सकते हैं.