रायपुर / हैदराबाद : साल 1978 में केवल 7 जमीनी प्लेटफार्मों के साथ एक साधारण शुरुआत से आज इंडियन कोस्ट गार्ड यानी आईसीजी 158 जहाजों और 70 विमानों के साथ एक अजेय सेना बन चुका है. 2025 तक 200 जमीनी प्लेटफार्मों और 80 विमानों के लक्षित बल प्राप्त करने की संभावना है. दुनिया में चौथे सबसे बड़े तटरक्षक बल के रूप में भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय तट को सुरक्षित करने और भारत के समुद्री क्षेत्रों में नियमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कब मनाया जाता है भारतीय तटरक्षक दिवस : इंडियन कोस्ट गार्ड डे यानी भारतीय तटरक्षक दिवस हर साल 01 फरवरी को मनाया जाता है. 01 फरवरी इंडियन कोस्ट गार्ड का स्थापना दिवस है. 01 फरवरी 1977 को भारत में एक अंतरिम तटरक्षक संगठन के गठन का निर्णय लिया गया. भारत के समुद्र में तस्करी की समस्याओं से निपटने के उद्देश्य से केएफ रुस्तमजी की अध्यक्षता में साल 1974, सितम्बर में एक समिति बनाई गई. इस समिति ने भारत सरकार से एक ऐसा तटरक्षक संगठन बनाने की सिफारिश की, जो रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में रहकर नौसेना की तर्ज पर देश में समुद्री गतिविधियों के लिए संचालित हो और शांतिकाल के समय में देश की सुरक्षा में योगदान दे.
भारतीय तटरक्षक दिवस का इतिहास : केएफ रुस्तमजी की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के आधार पर 25 अगस्त 1976 को भारत का समुद्री क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया. इस अधिनियम के दावे के बाद भारतीय मंत्रिमंडल ने 1 फरवरी 1977 को भारतीय अंतरिम तटरक्षक बल को संगठित करने का निर्णय लिया. 18 अगस्त 1978 को भारतीय संघ के एक स्वतंत्र बल सेना के रूप में तटरक्षक अधिनियम,1978 के तहत भारत की संसद द्वारा औपचारिक तौर पर भारतीय तटरक्षक बल का गठन किया गया. भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना गैर सैन्य समुद्री सेवाओं को प्रदान करने के लिए भारत तटरक्षक के किए शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें- जानिए कब है विश्व कुष्ठ रोग दिवस
भारतीय तटरक्षक दिवस का महत्व :भारतीय तटरक्षक बल भारतीय समुद्री समुदाय के हित में कई सेवाएं प्रदान करते हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड का मुख्य उद्देश्य भारतीय समुद्री अधिनियमों का पालन करवाना है. यह समुद्री मछुआरों की समस्या हल करने के साथ संकट या आपदा के समय उनका बचाव करते हैं. भारतीय तटरक्षक बल के जांबाज समुंद्री-तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकते हैं और राष्ट्र के समुद्री क्षेत्र की रक्षा करते हैं.अपने क्षेत्र में समुद्री मार्गों के माध्यम से तस्करी की रोकथाम करना भारतीय तटरक्षक बल के प्राथमिक कर्तव्यों में से एक है. पिछले दो साल में बल ने करीब 4,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स और प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त किया है.आईसीजी ने अपनी स्थापना के बाद से लगभग 12,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं.