रायपुर/ हैदरबाद : National Bird Day हर साल 5 जनवरी को मनाया जाता है. United States of America में 2002 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा. राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अन्य प्रासंगिक दिन यानी बर्ड डे और विश्व प्रवासी पक्षी दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. इस दिन लोगों को पक्षियों के बारे में जागरुक किया जाता है. ताकि दुनिया जान सके कि इंसानों के बीच पक्षियों की अलग दुनिया है जो हमारे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
राष्ट्रीय पक्षी दिवस का महत्व : राष्ट्रीय पक्षी दिवस बंदी और जंगली दोनों पक्षियों की रक्षा और उनके अस्तित्व के मुद्दों पर रोशनी डालता है. Born Free USA के अनुसार, दुनिया की लगभग 10,000 पक्षी प्रजातियों में से 12 फीसदी विलुप्त होने की कगार पर हैं. राष्ट्रीय पक्षी दिवस समारोह इन पारिस्थितिक समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में पक्षियों की रक्षा और संरक्षण के लिए लोगों को शिक्षित करने के लिए एक मंच और अवसर प्रदान करता है.इस दिवस की सहायता से अब पूरी दुनिया ये समझने लगी है कि किस तरह से पक्षी हमारे जीवन के लिए उपयोगी Importance and History of National Bird Day हैं.
कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय पक्षी दिवस : राष्ट्रीय पक्षी दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए लोग बर्ड वाचिंग के अलावा पक्षियों से संबंधित कई तरह के गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं. पक्षियों के बारे में अध्ययन करते हैं और दूसरों को शिक्षित करते हैं. लोग अक्सर पक्षियों को एडॉप्ट करके अपना समर्थन देते हैं. कई लोग पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानने के लिए पुस्तकों की मदद लेते हैं. आपको बता दें कि पक्षियों की 10,000 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं. राष्ट्रीय पक्षी दिवस इन पक्षियों के बारे में अधिक जानने और उनके संरक्षण के बारे में बताता है.
ये भी पढ़ें- जानिए 4 जनवरी का इतिहास
छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी : छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना है. वर्ष 2002 में इसे छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी (State Bird Of Chhattisgarh In Hindi) घोषित किया गया. मुख्यतः यह बस्तर क्षेत्र में पाई जाती है. इसे “कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान” में संरक्षित किया गया है. पहाड़ी मैना’ एक छोटे आकार की चिड़िया है, जो Sturnidae परिवार से संबंधित है. इसे अंग्रेजी में 'Hill Myna' कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम 'Gracula Religiosa Peninnsularis' है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह हूबहू मनुष्यों की बोली की नकल कर लेते हैं.