ETV Bharat / state

आसमान छूते सब्जियों के दाम, 80 रुपये किलो पहुंचा टमाटर - रायपुर में सब्जियों के दाम

देश के विभिन्न भागों में हुई भारी बारिश और बाढ़ के हालात के चलते हरी सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है. सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बढ़ती महंगाई का खामियाजा मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है.

tomato
टमाटर
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 4:00 PM IST

रायपुर: तेज बारिश और कोरोना ने इस साल भारी तबाही मचाई है. बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों के भाव में उछाल ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लगातार बढ़ रहे टमाटर की कीमतों से आम जनता काफी परेशान है. ETV भारत ने सब्जी मार्केट के कुछ खरीदार और विक्रेताओं से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की है.

आसमान छूते सब्जियों के दाम

राजधानी की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में से एक शास्त्री बाजार में सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक काफी संख्या में लोग सब्जी खरीदने आ रहे हैं. विक्रेताओं का कहना है कि महंगे दाम में सब्जियां बेचना उनकी मजबूरी है, क्योंकि लोकल सब्जियों की आवक कम हो गई है. इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हुई है. कारोबारियों ने बताया कि कर्नाटक के टमाटर नहीं आने का असर मंडी में देखने को मिल रहा है. पिछले दो हफ्तों में गिने-चुने ट्रक टमाटर लेकर रायपुर पहुंचे हैं. इसकी वजह से 40 से उछलकर टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई महंगाई, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

हरी सब्जियों के बढ़े दाम
सब्जी कारोबारियों ने बताया कि सुबह ग्राहकी होने की वजह से टमाटर 1 हजार 100 से 1 हजार 200 रुपए कैरट बिकता है. टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से लोग इसे नहीं खरीद रहे या फिर कम खरीद रहे हैं, जिससे नुकसान हो रहा है. यही हाल आलू और प्याज का भी है. आलू और प्याज दोनों 35 से 40 रुपए में बिक रहा है. लोकल भिंडी भी महंगी हो गई है. वहीं अन्य हरी सब्जियां औसतन 40 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं.

आम आदमी परेशान

मार्केट में सब्जी खरीदने आए लोगों का कहना है कि महंगाई से सभी परेशान हैं. आए दिन हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा.

सब्जी के नामदाम (प्रति किलो)
टमाटर80 रुपये
लौकी50 रुपये
बैंगन30 रुपये
बरबटी40 रुपये
सेमी80 रुपये
भिंडी60 रुपये
करेला80 रुपये
फूल गोभी 70 रुपये
हरी मिर्च100 रुपये पाव
पत्ता गोभी 50रुपये

रायपुर: तेज बारिश और कोरोना ने इस साल भारी तबाही मचाई है. बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों के भाव में उछाल ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लगातार बढ़ रहे टमाटर की कीमतों से आम जनता काफी परेशान है. ETV भारत ने सब्जी मार्केट के कुछ खरीदार और विक्रेताओं से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की है.

आसमान छूते सब्जियों के दाम

राजधानी की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी में से एक शास्त्री बाजार में सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक काफी संख्या में लोग सब्जी खरीदने आ रहे हैं. विक्रेताओं का कहना है कि महंगे दाम में सब्जियां बेचना उनकी मजबूरी है, क्योंकि लोकल सब्जियों की आवक कम हो गई है. इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हुई है. कारोबारियों ने बताया कि कर्नाटक के टमाटर नहीं आने का असर मंडी में देखने को मिल रहा है. पिछले दो हफ्तों में गिने-चुने ट्रक टमाटर लेकर रायपुर पहुंचे हैं. इसकी वजह से 40 से उछलकर टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई महंगाई, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

हरी सब्जियों के बढ़े दाम
सब्जी कारोबारियों ने बताया कि सुबह ग्राहकी होने की वजह से टमाटर 1 हजार 100 से 1 हजार 200 रुपए कैरट बिकता है. टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से लोग इसे नहीं खरीद रहे या फिर कम खरीद रहे हैं, जिससे नुकसान हो रहा है. यही हाल आलू और प्याज का भी है. आलू और प्याज दोनों 35 से 40 रुपए में बिक रहा है. लोकल भिंडी भी महंगी हो गई है. वहीं अन्य हरी सब्जियां औसतन 40 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं.

आम आदमी परेशान

मार्केट में सब्जी खरीदने आए लोगों का कहना है कि महंगाई से सभी परेशान हैं. आए दिन हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा.

सब्जी के नामदाम (प्रति किलो)
टमाटर80 रुपये
लौकी50 रुपये
बैंगन30 रुपये
बरबटी40 रुपये
सेमी80 रुपये
भिंडी60 रुपये
करेला80 रुपये
फूल गोभी 70 रुपये
हरी मिर्च100 रुपये पाव
पत्ता गोभी 50रुपये
Last Updated : Sep 1, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.