रायपुर: राजधानी रायपुर सहित 8 जनवरी को पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका असर रायपुर में भी देखने को मिल रहा है. 11 ट्रेड यूनियन के लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हैं. इसमें बैंक कर्मचारी सहित किसानों का भारत बंद भी शामिल हैं. इस देशव्यापी हड़ताल को छात्र मजदूर भी अपना समर्थन दे रहे हैं.
राष्ट्रव्यापी हड़ताल
सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ वाम समर्थक, केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 8 साल के पहले दिन 8 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) का कहना है कि सरकारी कंपनियों और बैंकों का निजी करण रोकने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने, उदारीकरण और सुधार संबंधी आर्थिक नीतियों पर सरकार के साथ बातचीत विफल होने पर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल भारत बंद का आह्वान किया गया है.
![Impact of Bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-deshvyapi-hadtaal-avb-cg10001_08012020133824_0801f_1578470904_430.jpg)
11 ट्रेड यूनियन संगठन ने लिया हिस्सा
इस संगठन में इंडिया नेशनल ट्रेड यूनियन, कांग्रेस ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन, कांग्रेस हिंद मजदूर सभा सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस, ऑल इंडिया यूनाइटेड रेड इंडियन सेंटर ट्रेड यूनियन, कोआर्डिनेशन सेंटर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस, लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन और ट्रेड यूनियन कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संघ हिस्सा ले रहे हैं.
![Impact of Bharat bandh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-deshvyapi-hadtaal-avb-cg10001_08012020133824_0801f_1578470904_531.jpg)
पढ़े: भारत बंद का छत्तीसगढ़ में असर : रायपुर में शासकीय उपक्रम और बैंक बंद, स्कूल-कॉलेज ओपन
छत्तीसगढ़ बैंक एंप्लाइज के अध्यक्ष गिरीश नकुल वार का कहना है कि वेतन समझौता बेरोजगारी और आउटसोर्सिंग को सरकार बंद करें. एनपीए बढ़ गया है और सरकार बड़े घरानों को लोन दे रही है. इनकी रिकवरी की जाए और बैंकों का विलय करना बंद किया जाए. हाल ही में सरकार ने 10 बैंकों का विलय 4 बैंकों में कर दिया है. जो अप्रैल से लागू हो जाएंगे. ऐसे में देश में बेरोजगारी और बढ़ेगी इन सब के विरोध में बुधवार को बैंक एंप्लाइज भी इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए. इसके कारण बैंकों में भी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. साथ ही बैंकों में ताले लटक रहे हैं. लोग परेशान हो रहे हैं.