रायपुर: शहर में बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. देवपुरी के पास टाइल्स से भरी ट्रक से शराब जब्त की गई. जब्त की गई शराब ब्रांडेड कंपनी की है. पुलिस ने टाइल्स से भरी ट्रक को पकड़ा, जहां से ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की टीम ने ड्राइवर को धर दबोचा.
हरियाणा के रास्ते लोड की गई थी शराब की बोतलें
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की, तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि, 'उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद से एक निजी कंपनी की टाइल्स ट्रक में लोड की गई. उसके बाद रास्ते में इसमें ब्रांडेड और महंगी कंपनी की शराब की बोतल हरियाणा में लोड की गई थी, जिसे रायपुर में एक निश्चित स्थान पर किसी व्यक्ति को शराब की डिलीवरी करनी थी.'
मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई अवैध शराब
सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और पुरानी बस्ती सीएसपी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवपुरी के आसपास उक्त ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि, 'आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में विवेचना जारी है और सभी लोगों को नोटिस भेजकर अवैध शराब की तस्करी के बारे में सवाल जवाब किया जाएगा. 'वहीं पुलिस को आशंका है कि इस तरह से ब्रांडेड और महंगी शराब की तस्करी में बड़े लोगों का हाथ हो सकता है'.