राजनांदगांव/डोंगरगांव: नगर के हृदय स्थल से गुजरने वाले मुख्य कॉरीडोर में लगे विद्युत खंभों में अवैध होर्डिंग्स आए दिन घटने वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. बता दें कि नगर पंचायत की ओर से मुख्य मार्ग में सेंटर लाइट के लिए डिवाइडर का निर्माण कर आकर्षक खंभे लगाए गए थे जो अब अवैध होर्डिंग्स और प्रचार का साधन बनकर रह गए हैं. इससे शहर के भीतरी भाग में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. वहीं निकाय को भी राजस्व की क्षति हो रही है.
राजनांदगांव की ओर से शुरू होकर चौकी रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी तक खंभे लगाए गए हैं. खंभों को नगर के कुछ व्यवसायियों ने अपने व्यापार के प्रचार-प्रसार का साधन बना लिया है. इन खंभों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर के कारण वाहनों की विजीब्लिटी बाधित हो रही है.
बनी रहती है दुर्घटनाएं होने की आशंका
वाहन चालक भी इसके चलते भ्रमित हो रहे हैं. नतीजा यह है कि चौकी रोड स्थित नर्सरी से लगे हिस्से में जहां बेतरतीब तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए हैं. वहां दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि इन होर्डिंग्स और पोस्टर तेज हवाओं और बरसात में वाहनों के आगे आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है.