रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे का दूसरा मैच खेला जाएगा. राज्य में पहली बार किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. इसे लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कमर कस लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर आईजी आरिफ शेख को कमान सौंपी है. उनके अंडर में कई आईपीएस अफसर और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा रायपुर कलेक्टर और रायपुर एसएसपी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक: कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहुंचे. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ-सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वॉलिंटियर्स और सुरक्षा आदि पर भी चर्चा की गई. मैच के दौरान सभी एंट्री गेट पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
India New Zealand match Raipur भारत न्यूजीलैंड मैच के सभी टिकट बिके, दूसरे राउंड का इंतजार
पार्किंग शुल्क निर्धारित: बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुड़ने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.