रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 771आईसीयू बेड (icu bed in raipur) हैं.
बीजापुरवासियों की प्रशासन से मांग: रविवार को नहीं किसी और दिन हो पूर्ण लॉकडाउन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 30,393 बेड हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30,324
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट -10,391
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट -8,257
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15,798
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14,236
- टोटल एचडीयू बेड -1,587
- खाली एचडीयू बेड -1,045
- टोटल आईसीयू बेड -2,713
- खाली आईसीयू बेड -1,657
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1,078
- खाली वेंटिलेटर -527
- टोटल बेड अवेलेबल -25,451
रायपुर में कितने बेड खाली
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नार्मल बेड | 1994 | 27 | 1967 |
ऑक्सीजन बेड | 2910 | 118 | 2792 |
एचडीयू बेड | 527 | 8 | 519 |
आईसीयू बेड | 771 | 38 | 733 |
वेंटिलेटर बेड | 415 | 33 | 382 |
रायपुर में राशन के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी, बिना वैक्सीनेशन नहीं बेच पाएंगे सब्जी
रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत पहुंची
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 25 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. इसमें 244 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. हालांकि अच्छी बात ये रही कि आज सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण (corona) से हुई है. 364 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 335 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 29 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6596 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
रविवार को इन जिलों में हुई मौत:
- जशपुर : 3
- जांजगीर चांपा: 1
रविवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल हैं.
कोरोना के तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुटा सूरजपुर जिला प्रशासन
जिलेवार कोरोना अपडेट
रविवार को सबसे ज्यादा 27 कोरोना मरीज बस्तर में मिले. 24 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. बेमेतरा, कबीरधाम में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने काफी राहत महसूस की. रायपुर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 662 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 561 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 416 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 301 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 290 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 310 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 275 कोरोना एक्टिव केस