रायपुर: 2003 बैच की IAS रीना बाबा साहेब कंगाले ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है. बता दें कि सुब्रत साहू के प्रदेश सरकार में सचिव बनाए जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से IAS रीना बाबा साहेब कंगाले को छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने के आदेश जारी किए थे. रीना कंगाले बहुत काबिल अफसर के तौर पर जानी जाती हैं. शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी IAS समीर विश्नोई ने उनका स्वागत कर उनसे कार्यालय का अवलोकन करवाया.
प्रदेश में चर्चित IAS
2003 बैच की IAS रीना अभी छत्तीसगढ़ सरकार में अब तक आदिम जाति कल्याण विभाग में सचिव इंचार्ज के तौर पर पोस्टेड हैं. सिकरेट्री इंचार्ज होने के पहले प्रदेश के तीन जिलों की कलेक्टर का पद संभाल चुकीं हैं.
जोगी को नहीं माना था आदिवासी
IAS रीना बाबा साहेब कंगाले अजीत जोगी जाती मामले में गठित हाई पावर कमेटी की चेयरमैन थीं. उन्होंने रिपोर्टस में अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था.