रायपुर/हैदराबाद: दुर्गम चेरुवु मैराथन का आयोजन हैदराबाद में किया जा रहा है. तीन वर्ग, 21.1 किमी, 10 किमी और 5 किमी रन में 4500 धावक सहित करीब 400 आम नागरिक भाग ले रहे हैं. दौड़ का आयोजन इनऑर्बिट मॉल की ओर से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग लोगों के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है. शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार शाम ही यातायात प्रतिबंध जारी किया था. मैराथन का आयोजन दिव्यांग लोगों के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इनऑर्बिट माॅल की ओर से किया जा रहा है.
जानिए कहां कहां से होकर गुजरेगी दौड़: 5 किमी रन इनऑर्बिट मॉल से शुरू होकर केबल ब्रिज, रोड नंबर 45 डाउन रैंप यूटर्न, अप रैंप, केबल ब्रिज स्ट्रेट, आईटीसी कोहिनूर, माय होम अब्रा जंक्शन, सी गेट जंक्शन, राइट टर्न, एंड्स इनसाइड माइंड स्पेस पर समाप्त होगी. 10 किमी रन इनऑर्बिट मॉल, केबल ब्रिज, स्ट्रेट, रोड नं. 45 फ्लाईओवर स्ट्रेट, हैदराबाद शहर की सीमा में प्रवेश कर लौटते हुए रोड नंबर 45 फ्लाईओवर, केबल ब्रिज, आईटीसी कोहिनूर लेन के बगल में, नॉलेज सिटी, टी-हब, सी गेट होते हुए माइंड स्पेस पहुंचकर समाप्त होगी.
हाॅफ मैराथन में लगेगा 21.1 किमी का चक्कर: हाफ मैराथन में धावकों को 21.1 किमी की दौड़ लगानी होगी. दौड़ इनऑर्बिट मॉल से शुरू होकर केबल ब्रिज, रोड नंबर 45 फ्लाईओवर, हैदराबाद शहर की सीमा में प्रवेश करते, रोड नं. 45 फ्लाईओवर, केबल ब्रिज, आईटीसी कोहिनूर साइड लेन, नॉलेज सिटी, स्काई व्यू बिल्डिंग होते मीनाक्षी जंक्शन, शिल्पा लेआउट फ्लाईओवर डाउन रैंप, आईकेईए फ्लाईओवर होते माइंड स्पेस में समापन होगा.
दिव्यांग लोगों की मदद के लिए है पहल: इनऑर्बिट दुर्गम चेरुवु रन (आईडीसीआर) 2023 का उद्देश्य दिव्यांग लोगों के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. 2022 में इनऑर्बिट दुर्गम चेरुवु रन के दूसरे संस्करण में 90 विशेष रूप से सक्षम धावकों सहित 3200 से अधिक लोगों ने भाग लिया था.