रायपुर: एक युवक ने वीआईपी रोड के पास गौरव गार्डन में पत्थर से अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मामला रायपुर के गौरव गार्डन का है, जहां ओडिशा के उमाकांत अपनी पत्नी चंपाबाई के साथ रहते थे. दोनों वहां पर काम करते थे और लेबर क्वार्टर में रहते थे.
बताया जाता है कि बीती रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आवेश में आकर उमाकांत ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी वहीं स्थित पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली.
आज सुबह जब गार्डन में काम करने वालों ने देखा तो इसकी सूचना तेलीबांधा पुलिस को दी. मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.