रायपुर: रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 1 जून से ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. वर्तमान में 02810/02809 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन और 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 1 दिन की जगह अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी.
- 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर 2020 से सप्ताह में 3 दिन यानी हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को हावड़ा से चलेगी.
- 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर 2020 सप्ताह में 3 दिन यानी हर शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को अहमदाबाद से चलेगी.
- 02810 हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर 2020 सप्ताह में 3 दिन यानी प्रत्येक सोमवार ,बुधवार और शनिवार को हावड़ा से चलेगी.
- 02809 मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर 2020 से सप्ताह में 3 दिन हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को मुंबई से चलेगी.
- इस गाड़ी में 22 कोच उपलब्ध रहेगी. दोनों स्पेशल गाड़ियों की समय सारणी और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया.
रेल मंत्रालय के आदेश अनुसार 12 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी यानी 80 ट्रैनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से 4 जोड़ी यानी 8 स्पेशल ट्रेन चलेगी. 1 जून से देशभर में 100 जोड़ी यानी 200 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें से रायपुर से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन होकर गुजर रही है. इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस भी रायपुर से 12 मई से चलाई जा रही है.