रायपुर: छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसका जवाब अब बस मिलने ही वाला है. आज रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लग जाएगी. रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बीजेपी कार्यालय में रविवार दोपहर करीब 12 बजे बैठक होगी. जिसमें सीएम के नाम पर चर्चा चिंतन होगा. इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. उसके बाद ऐलान की औपचारिकता पूरी की जाएगी.
मीटिंग में कौन कौन लोग होंगे शामिल: बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी जीते हुए कैंडिडेट शामिल होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे. अर्जुन मुंडा ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद के चयन को लेकर कहा कि जल्द ही सीएम पद पर फैसला हो जाएगा.
कौन कौन हैं सीएम पद की रेस में: छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम का ऐलान जल्द होगा. उससे पहले सियासी गलियारों में जो नाम चल रहे हैं. उसमें कई दावेदार नजर आ रहे हैं. सीएम पद के टॉप रेसर में पूर्व सीएम, वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनांदगांव से जीतने वाले डॉक्टर रमन सिंह सबसे आगे हैं. इनके अलावा अरुण साव, विष्णुदेव साय, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, गोमती साय का नाम भी लिया जा रहा है. एक और नाम की खूब चर्चा हो रही है, वो नाम है रायगढ़ से जीतने वाले और पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी. इनके बारे में खुद अमित शाह ने चुनाव के दौरान कहा था कि, इनको बड़ा आदमी बनाना उनका काम है.
अगले एक से दो दिन में सीएम नाम पर जारी सस्पेंस खत्म हो जाएगा. कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री इसका जवाब मिल जाएगा. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सीएम के साथ साथ मंत्रियों के नाम भी कल फाइनल हो सकते हैं.