रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर राजधानी रायपुर में तरह-तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसमें रायपुर के आनंद समाज वाचनालय में आयोजित एक कार्यक्रम बेहद ही अनोखा रहा. इसमें 'मैं भी हूं भूपेश बघेल' की तर्ज पर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भूपेश नाम के कुल 32 लोगों का सम्मान किया गया. ये सभी समाज सेवक, मीडिया कर्मी, फोटो जर्नलिस्ट, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, अधिकारी और किसान वर्ग से थे.
सभी सम्मानित लोगों ने ली मदद करने की शपथ
कार्यक्रम में सम्मान किये जाने के बाद सभी सम्मानित लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस पर शपथ ली. यह शपथ उन्हें कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दिलाई. सभी लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरह समाज के लोगों की मदद करने की शपथ ली.
अपने कार्यकाल के पहले सीएम ने किया है बहुत संघर्ष
कार्यक्रम के आयोजक नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के पहले बहुत संघर्ष किया है. आज इस कार्यक्रम में जितने भी भूपेश नाम के 32 लोग साथ आए थे, उनमें अपेक्स बैंक के डीजीएम से लेकर गांव के किसान तक का सम्मान किया गया. जिन लोगों का सम्मान किया गया, उन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल की है. सम्मान के बाद लोगों ने शपथ ली है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
रायपुर शहर में हुए अलग-अलग कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके समर्थक अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. सुबह से ही सीएम को बधाई देने के लिए सीएम हाउस में लोगों का तांता लग गया था. कहीं भंडारे किये जा रहे हैं, तो कहीं लोगों को मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
सीएम भूपेश को 75 किलो बूंदी के लड्डू तौला गया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में सीएम को 75 किलो बूंदी के लड्डूओं से तौला गया. उन बूंदी के लड्डू को आम जनों बांटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया.