ETV Bharat / state

रायपुर: 'पुलिस स्मृति दिवस' पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर शहीदों को किया नमन - Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस स्मृति दिवस के पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस बल को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.

Photo of tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:10 PM IST

रायपुर: 'पुलिस स्मृति दिवस' की पूर्व संध्या पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर शहीदों को याद किया है. उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने विभिन्न नक्सली और अन्य वारदातों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया है. उन्होंने बहादुर शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार सदैव जवानों के साथ खड़ी है और उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने पुलिस बल को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.

47 प्रतिशत नक्सली घटनाओं में कमी आई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान सुरक्षा के लिए 24 घंटे जनता सूझबूझ और साहस के साथ नक्सलियों का सामना करते हैं. उनके कारण चैन की नींद सोते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप नक्सली घटनाओं में 47 प्रतिशत की कमी आई है.

हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है 'पुलिस स्मृति दिवस'

उन्होंने 'पुलिस स्मृति दिवस' के पूर्व संध्या पर देश और छत्तीसगढ़ राज्य के वीर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. लद्दाख में चीनी फौज के साथ 21 अक्टूबर 1959 को हुई मुठभेड़ का अध्याय सुरक्षा बलों के शौर्य और पराक्रम के तौर पर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के वीर जवानों की शहादत की याद में हर साल 21 अक्टूबर को 'पुलिस स्मृति दिवस' मनाया जाता है.

रायपुर: 'पुलिस स्मृति दिवस' की पूर्व संध्या पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर शहीदों को याद किया है. उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने विभिन्न नक्सली और अन्य वारदातों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया है. उन्होंने बहादुर शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार सदैव जवानों के साथ खड़ी है और उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने पुलिस बल को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.

47 प्रतिशत नक्सली घटनाओं में कमी आई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवान सुरक्षा के लिए 24 घंटे जनता सूझबूझ और साहस के साथ नक्सलियों का सामना करते हैं. उनके कारण चैन की नींद सोते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप नक्सली घटनाओं में 47 प्रतिशत की कमी आई है.

हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है 'पुलिस स्मृति दिवस'

उन्होंने 'पुलिस स्मृति दिवस' के पूर्व संध्या पर देश और छत्तीसगढ़ राज्य के वीर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. लद्दाख में चीनी फौज के साथ 21 अक्टूबर 1959 को हुई मुठभेड़ का अध्याय सुरक्षा बलों के शौर्य और पराक्रम के तौर पर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के वीर जवानों की शहादत की याद में हर साल 21 अक्टूबर को 'पुलिस स्मृति दिवस' मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.