रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रायपुर के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया गया था. संबित पात्रा को इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई बार नोटिस देकर बुलाया, हालांकि वे उपस्थित नहीं हुए.
अब इस बार फिर नोटिस देकर 8 जून को संबित पात्रा को बयान के लिए बुलाया गया है. इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और बोलने में संयम रखना चाहिए. अपने ही दल के नेता को सर्वोपरि नहीं मानना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि संदीप पात्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
-
धारा 153ए, 298, 505(2) का आरोपी संबित पात्रा आज भी रायपुर में पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगला नोटिस जारी कर दिया गया है, अब 8 जून को उपस्थित होना है।
इसके बाद कोई नोटिस जारी नहीं होगा, अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे शायद।@sambitswaraj कोरोना हराओ, थाने में हाजिरी लगाओ pic.twitter.com/sF7mgI72oJ
">धारा 153ए, 298, 505(2) का आरोपी संबित पात्रा आज भी रायपुर में पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 2, 2020
अगला नोटिस जारी कर दिया गया है, अब 8 जून को उपस्थित होना है।
इसके बाद कोई नोटिस जारी नहीं होगा, अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे शायद।@sambitswaraj कोरोना हराओ, थाने में हाजिरी लगाओ pic.twitter.com/sF7mgI72oJधारा 153ए, 298, 505(2) का आरोपी संबित पात्रा आज भी रायपुर में पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 2, 2020
अगला नोटिस जारी कर दिया गया है, अब 8 जून को उपस्थित होना है।
इसके बाद कोई नोटिस जारी नहीं होगा, अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे शायद।@sambitswaraj कोरोना हराओ, थाने में हाजिरी लगाओ pic.twitter.com/sF7mgI72oJ
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिख दंगों के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर ट्वीट किया था. जिसके खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद रायपुर पुलिस ने उन्हें दो बार 20 मई और 2 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन वह बयान देने के लिए थाने में उपस्थित नहीं हुए. अब तीसरी बार रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी करते हुए 8 जून को उपस्थित होने का आदेश दिया है.
-
और Mr. पात्रा छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी आरोपी को ट्विटर पर जवाब नहीं देती।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको नोटिस जारी हुआ है, 20 तारीख़ को सीधा सिविल लाइंस थाने में सुबह 11 बचे, सिलाई मशीन के बिना पहुँचें।
ट्रेन, फ़्लाइट का बहाना मत बनाना, #आत्मनिर्भर बनो। https://t.co/9OVImkRwYT
">और Mr. पात्रा छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी आरोपी को ट्विटर पर जवाब नहीं देती।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 14, 2020
आपको नोटिस जारी हुआ है, 20 तारीख़ को सीधा सिविल लाइंस थाने में सुबह 11 बचे, सिलाई मशीन के बिना पहुँचें।
ट्रेन, फ़्लाइट का बहाना मत बनाना, #आत्मनिर्भर बनो। https://t.co/9OVImkRwYTऔर Mr. पात्रा छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी आरोपी को ट्विटर पर जवाब नहीं देती।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 14, 2020
आपको नोटिस जारी हुआ है, 20 तारीख़ को सीधा सिविल लाइंस थाने में सुबह 11 बचे, सिलाई मशीन के बिना पहुँचें।
ट्रेन, फ़्लाइट का बहाना मत बनाना, #आत्मनिर्भर बनो। https://t.co/9OVImkRwYT
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 2 जून को संबित पात्रा के बयान के लिए नहीं पहुंचने पर ट्वीट किया है.
पात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है-
-
वाक़ई घोर कलियुग आ गया है चोरों को चोर कहो तो थाने में जा के रपट लिखाते है ...
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घोर कलियुग!!
जाओ कांग्रेसीयों और रो रो के टीचर से कम्प्लेन करो।
भाइयों और बहनो इस पोस्टर को इतना retweet करो की ये पोस्टर हर घर तक पहुँच जाए
जय हो🤓 pic.twitter.com/yAfii8Z7uR
">वाक़ई घोर कलियुग आ गया है चोरों को चोर कहो तो थाने में जा के रपट लिखाते है ...
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 10, 2020
घोर कलियुग!!
जाओ कांग्रेसीयों और रो रो के टीचर से कम्प्लेन करो।
भाइयों और बहनो इस पोस्टर को इतना retweet करो की ये पोस्टर हर घर तक पहुँच जाए
जय हो🤓 pic.twitter.com/yAfii8Z7uRवाक़ई घोर कलियुग आ गया है चोरों को चोर कहो तो थाने में जा के रपट लिखाते है ...
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 10, 2020
घोर कलियुग!!
जाओ कांग्रेसीयों और रो रो के टीचर से कम्प्लेन करो।
भाइयों और बहनो इस पोस्टर को इतना retweet करो की ये पोस्टर हर घर तक पहुँच जाए
जय हो🤓 pic.twitter.com/yAfii8Z7uR
पात्रा के इस ट्वीट का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जवाब देते हुए सोशल साइट पर लिखा कि
"मिस्टर पात्रा
छत्तीसगढ़ पुलिस किसी भी आरोपी को ट्विटर पर जवाब नहीं देती.
आप को नोटिस जारी हुआ है. 20 तारीख को सीधा सिविल लाइन थाने में सुबह 11:00 बजे सिलाई मशीन के बिना पहुंचें.
ट्रेन-फ्लाइट का बहाना मत बनाना.
आत्मनिर्भर बनें."
पढ़ें- संबित पात्रा पर FIR का मामला, छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
इन दोनों बयानों को लेकर जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि संबित पात्रा को पुलिस ने नोटिस जारी किया है और यह पुलिस और संबित पात्रा के बीच का मामला है. इसमें कांग्रेस पार्टी एजेंट का काम क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पार्टियों द्वारा बयानों में सामान्य और राजनीतिक शब्दों का प्रयोग किया जाता था, लेकिन लगता है कि कांग्रेस में उनके नेताओं के लिए इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि कांग्रेस अब शब्दों की मर्यादा तोड़ रही है.