ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने ली जेल विभाग की बैठक, दिए कैदियों की सुरक्षा के निर्देश - जेल विभाग को निर्देश

रायपुर में गृह मंत्री और जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली, जिसमें सभी अफसरों को गृह मंत्री ने जेल में कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था और वार्डों को अलग रखने के निर्देश जारी किए हैं.

Central Jail Raipur
केंद्रीय जेल रायपुर
author img

By

Published : May 10, 2020, 10:40 PM IST

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में जेल विभाग के काम काज की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने जेलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम के लिए विभाग को निर्देश जारी किए हैं. जहां प्रयासों के तहत नए बंदियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें अलग वार्डों में रखने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में बताया गया कि 'रायपुर में 600 कैदियों की क्षमता के नवीन बैरक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही दुर्ग और बिलासपुर में भी लगभग 1000 कैदी क्षमता के बैरकों का निर्माण कार्य अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. इससे राज्य की जेलों में कैदियों की क्षमता 12 हजार से बढ़कर 13 हजार 600 हो जाएगी. बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक जेल संजय पिल्ले सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए.

बैठक में दिए गए निर्देश

  • गृह मंत्री ने बैठक में जेल परिसर में साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, फिजिकल डिस्टेशिंग का पालन कराये जाने के निर्देश जेल महानिदेशक को दिए हैं.
  • प्रदेश के जेलों में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा सुविधा तुरंत प्रदाय किए जाएंगे.
  • उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में प्रावधानित नवीन मदों के कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.
  • जेलों में व्यवसायिक कार्यों को बढ़ावा देकर, बंदियों के आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- MOTHERS DAY: सीएम बघेल ने मां बिंदेश्वरी को किया याद, शेयर की तस्वीर


जेल में किए जा रहे काम

लॉकडाउन अवधि में कैदियों को परिजनों से बातचीत कराने के लिए प्रिजन कॉलिग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इस समय जेलों में प्रिंटिंग प्रेस, कास्टकला, सिलाई, कपड़ा बुनाई, साबुन बनाने का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जेलों में मास्क बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है.

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में जेल विभाग के काम काज की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने जेलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम के लिए विभाग को निर्देश जारी किए हैं. जहां प्रयासों के तहत नए बंदियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें अलग वार्डों में रखने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में बताया गया कि 'रायपुर में 600 कैदियों की क्षमता के नवीन बैरक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही दुर्ग और बिलासपुर में भी लगभग 1000 कैदी क्षमता के बैरकों का निर्माण कार्य अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. इससे राज्य की जेलों में कैदियों की क्षमता 12 हजार से बढ़कर 13 हजार 600 हो जाएगी. बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक जेल संजय पिल्ले सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए.

बैठक में दिए गए निर्देश

  • गृह मंत्री ने बैठक में जेल परिसर में साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, फिजिकल डिस्टेशिंग का पालन कराये जाने के निर्देश जेल महानिदेशक को दिए हैं.
  • प्रदेश के जेलों में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा सुविधा तुरंत प्रदाय किए जाएंगे.
  • उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में प्रावधानित नवीन मदों के कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.
  • जेलों में व्यवसायिक कार्यों को बढ़ावा देकर, बंदियों के आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- MOTHERS DAY: सीएम बघेल ने मां बिंदेश्वरी को किया याद, शेयर की तस्वीर


जेल में किए जा रहे काम

लॉकडाउन अवधि में कैदियों को परिजनों से बातचीत कराने के लिए प्रिजन कॉलिग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. इस समय जेलों में प्रिंटिंग प्रेस, कास्टकला, सिलाई, कपड़ा बुनाई, साबुन बनाने का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जेलों में मास्क बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.