रायपुर: स्काई वाक के विषय पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्काई वॉक पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. न तो इसे अब तक तोड़ने का फैसला लिया गया है और न ही रखने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्काई वॉक को लेकर वहीं फैसला लिया जाएगा जो जनता को मान्य होंगे.
इन दिनों स्काईवॉक सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी 80 फीसदी काम हो चुका है. 75 करोड़ रुपए भी खर्च चुके हैं. बावजूद इसके वहां का काम रोक दिया गया है. सत्ता में आने से पहले से कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करते आ रही है, जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आई इसे तोड़ने की खबर भी आने लगी. फिलहाल कांग्रेस का कहना है कि स्काई वॉक में जनता का पैसा लगा है तो इसे रखने और तोड़ने का फैसला भी जनता को ही करना है.
स्काई वॉक विवादों का विषय बना हुआ है. अब अंतिम फैसला क्या होगा यह भी जल्दी पता चल जाएगा. हालांकि जनता का कहा है कि जब इतने पैसे खर्च हो चुके हैं तो अब इसे रहने ही दिया जाए. इसे तोड़ने के लिए और ज्यादा खर्च और परेशानी उठाने की क्या जरुरत है.