रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक लेने के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रायपुर में शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठक करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के शाह करीब एक हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, इसके लिए वे करीब डेढ़ घंटे का समय लेंगे.
बता दें विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है. लिहाजा गृहमंत्री शाह प्रदेश के बीजेपी कार्यालय में उन्हें मोटिवेट करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे. इस दौरान प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.