रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. कम समय में गुत्थी सुलझाने और पीड़ित की सकुशल वापसी पर गृहमंत्री ने टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है.
गृहमंत्री साहू ने गुरुवार को प्रकरण से जुड़े जांच टीम के IG और SSP सहित पूरी टीम को ढाई लाख रुपये के नकद इनाम का वितरण किया. मंत्री ने प्रकरण जांच दल के सभी सदस्यों को प्रकरण की गुत्थी सुलझाने पर हौसला अफजाई की.
टीम को किया सम्मानित
उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के जांच दल में शामिल IG डॉ. आनंद छाबड़ा, SSP आरिफ शेख, ASP पंकज चंद्रा, तारकेश्वर पटेल समेत सभी सीएसपी, टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है.
प्रवीण सोमानी अपहरणकांड का मास्टरमाइंड मुंबई से गिरफ्तार
उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने पर गृहमंत्री ने नकद इनाम देने की घोषणा की थी. पिछले साल 8 जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही उनका अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में छानबीन के बाद उनके यूपी में होने का पता चला था. खुद एसपी आरिफ शेख यूपी जाकर सोमानी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाकर सकुशल रायपुर वापस लाए थे. इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मुंबई से गिरफ्तार किया गया मास्टरमाइंड
राजधानी के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरणकांड का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. पप्पू चौधरी ने गुजरात के कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ की फिरौती मांगी थी. आरोपी पप्पू चौधरी छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रवीण सोमानी अपरण केस का भी मुख्य आरोपी है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.