रायपुरः छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से लगातार आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. प्रदेश की कई बड़ी कंपनियों के कार्यालय और उनके मालिकों के घरों में लगातार छापेमार कार्रवाई हो रही है.
आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'विभाग और प्रशासन अपना काम करता है, आयकर विभाग अपना काम कर रहा है. आयकार विभाग के इस कार्रवाई से कारोबारियों को घबराने की जरूरत नहीं है'. उन्होंने कहा कि जो सही है उन्हें किसी भी बात के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पढ़ेः-जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन अलर्टः ताम्रध्वज साहू
इधर, बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं. जिसमें करोड़ों के हेराफेरी का मामला सामने आ सकता है. कार्रवाई में करोड़ों रुपये के गहने भी ऐसे कंपनी के मालिकों के घरों से मिले हैं. छत्तीसगढ़ के नंदन स्टील, रूप लक्ष्मी पावर इंडस्ट्री, मेंटर आइसक्रीम और हाईटेक स्टील के ठिकानों पर बीते दिनों कार्रवाई की गई थी.