रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच सरकार ने होम डिलीवरी के जरिए शराब बिक्री की इजाजत दे दी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रदेश के कितने जिलों में शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. सरकार के इस फैसले के पीछे वजह आर्थिक नुकसान बताया जा रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते घोषित लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां बंद हैं और सरकार का खजाना भी खाली हो रहा है. हालांकि मंत्री का कहना है कि लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से प्रदेश में शराब खपाई जा रही है. वहीं लोग शराब दुकान बंद होने से दूसरा नशा कर रहे हैं. जिससे उनकी मौत भी हो रही है.
आज से शराब की होम डिलीवरी
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी. इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है. संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है. हालांकि शराब डिलीवरी का समय क्या होगा और इसमें क्या नियम रखे जाएंगे, इस बारे में अभी आदेश जारी नहीं हुआ है.
रायपुर और दुर्ग में दी है छूट
हालांकि बीते दिनों सरकार ने निर्देश जारी करते हुए दुर्ग और रायपुर जिले में अधिक छूट देने का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि रायपुर और दुर्ग जिले में शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. शराब की दुकानों को लाइसेंस के मुताबिक बिक्री की इजाजत दी है. लेकिन शराब की केवल होम डिलीवरी होगी.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में फैलने लगा कोरोना, ETV भारत पर देखिए हाल
सुबह 7 से रात 8 बजे तक हो सकती है होम डिलीवरी
शराब की डिलीवरी सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक हो सकती है. डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोई टोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा.कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर शराब सहित अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
नशीली सिरप पीने से 9 लोगों की हुई मौत
बता दें कि प्रदेश में शराब नहीं मिलने के चलते जिन लोगों को शराब की लत लग चुकी है, वे सैनिटाइजर और नशीली सिरप का सेवन कर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी मौत हो रही है. बिलासपुर जिले में नशीली सीरप पीकर 9 और रायपुर में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.