रायपुर/दुर्ग: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बुधवार को राजभवन के कर्मचारियों संग होली मनाई. रंगोत्सव के मौके पर राज्यपाल ने पत्नी सुप्रभा हरिचंदन संग राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों से भेंट की. होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने भगवान जगन्नाथ से सभी के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. कांग्रेस नेताओं से साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम ने पारंपरिक अंदाज में मनाई होली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भिलाई-3 स्तिथ निजी निवास पर रंगोत्सव का आयोजन करते होली का त्यौहार पारंपरिक अंदाज में मनाया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी फाग गीत के साथ नगाड़े की धुन बजते रहे, जिसका देर तक मेहमानों ने लुत्फ लिया. एक एक करके लोग आते रहे और मुख्यमंत्री को रंग गुलाल लगाकर उन्हें रंगोत्सव की बधाई देते रहे. मुख्यमंत्री ने भी गुलाल लगाकर हर एक को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कन्हैया पर एक भजन भी गाया.
यह भी पढ़ें- TS Singh dev celebrated Holi in Surguja: रघुनाथ पैलेस और कोठीघर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मनाई होली
परिवार के बीच भी दिखा सीएम का अलग अंदाज: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के बीच होली खेली. मुख्यमंत्री की पत्नी ने जहां उन्हें गुलाल लगाया तो वहीं सीएम बघेल ने भी अपने घर के सबसे छोटे सदस्यों को गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया. इस बीच सीएम के निवास पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फाग के बीच कलाकारों की प्रस्तुति जारी रही. नगाड़ों की धुन के बीच लोग होली की मस्ती में सरोबार नजर आए. सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुऐ कहा कि "खुशियों के जितने रंग होते हैं, उतने रंग लोगों के जीवन में आए." स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा में अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के साथ रंगों का पर्व मनाया.
-
एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iw
">एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iwएक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2023
मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएँ.
सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटें. pic.twitter.com/WJOck042iw
समाज में आपसी भाईचारे को मिले बढ़ावा: पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी. रमन सिंह ने लिखा "रंग-अबीर-गुलाल से सराबोर होली के इस उत्साह पर्व पर समस्त छत्तीसगढ़वासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएं. आज होली के रंग के साथ समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले, चारों ओर खुशहाली फैले और मुरली मनोहर कृष्ण जी के आशीर्वाद से कोई घर आंगन न छूटे ऐसी कामना करता हूं." बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर के एक निजी लॉन में कार्यकर्ताओं के बीच होली मनाई. वहीं बीजेपी नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने भिलाई में अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए.