रायपुर : राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग ने पश्चिम क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया. इसमें जयपुर की टीम बाकी सभी टीमों पर भारी साबित हुई.
प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच नागपुर और राजकोट के बीच खेला गया, जिसमें नागपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट पर 5-1 से जीत दर्ज की.
रायपुर की टीम ने दी कड़ी टक्कर
पहला सेमीफाइनल रायपुर और ग्वालियर के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर के खिलाड़ियों ने ग्वालियर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुकाबला 3-1 से हार गए.
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जयपुर और नागपुर के बीच हुआ. इस एकतरफा मुकाबले में जयपुर ने नागपुर को 7-2 से मात दी.
पढ़ें :हिंदी के महत्व को लेकर विवाद के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा ने भी पकड़ा जोर
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्वालियर और जयपुर के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को पेनल्टी शूटआउट तक ले गए. पेनल्टी शूटआउट में भी रोमांचक खेल देखने को मिला. अंत में जयपुर ने 5-4 से फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया.