रायपुर: छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2020-21 की प्रक्रिया पूरी होने के अंतिम दौर में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट फाइनल करने के पहले अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा करेंगे. वन मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार को सीएम बघेल से मुलाकात करेंगे. वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए 21 और 22 जनवरी का समय मांगा है.
मामले में एचएम साहू का कहना है कि 'छत्तीसगढ़ में बजट को लेकर हमारे विभाग ने सभी तैयारी कर ली है. जब चर्चा होगी तो उसमें वे अपने विभाग की नक्सल समस्या, सड़क व्यवस्था जैसी तमाम मुद्दों को रखेंगे'.
कई मुद्दों पर रहेगा मुख्यमंत्री और सरकार का फोकस
वहीं एचएम साहू ने कहा कि 'मुख्यमंत्री और सरकार का फोकस सिंचाई, सड़क, निर्माण, स्वास्थ्य, पेयजल, नक्सलवाद, सुरक्षा और रोजगार पर होगा. गृह विभाग को लेकर उनकी बैठक की तारीख 19 को तय है, लेकिन वे मुख्यमंत्री से बाद में समय लेंगे'.
केंद्र सरकार से पैकेज की मांग
वहीं साहू ने गृह विभाग को लेकर कहा कि 'सरकार नक्सलवाद पर केंद्र सरकार से पैकेज की मांग करेगी'.