ETV Bharat / state

History of Today : आज का इतिहास और 29 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - 29 जनवरी को हुए निधन

29 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन देश का पहला समाचार पत्र बंगाल गजट का प्रकाशन हुआ . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे स्वामी प्रणबानंद महाराज और मशहूर लेखक अशोक गुप्त का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों जैसे राजा महाराणा प्रताप,भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 29 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

History of Today
आज का इतिहास और 29 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 6:03 AM IST

रायपुर/हैदराबाद: 29 जनवरी काफी एतिहासिक दिन है. इस दिन कई बड़ी घटनाएं हुईं. मुगल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने 1528 में मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के किले पर कब्जा किया.‘थियोडोर तृतीय’ 1676 में रूस के जार बने.देश के पहले समाचार पत्र ‘हिक्की गजट’ या ‘बंगाल गजट’ या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से 1780 में प्रकाशन आरंभ हुआ.‘प्रथम विश्व युद्ध’ में फ्रांस पर जर्मनी ने 1916 में पहली बार हमला किया.

स्वीडन ने एयरोसोल स्प्रे पर बैन लगाया : ब्रिटेन ने 1949 में इजरायल को मान्यता दी.संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई.सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए 1976 में सहमत हुआ.1978 में वायुमंडल की ओजोन परत पर होने वाले दुष्प्रभाव के कारण एयरोसोल स्प्रे को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश स्वीडन बना था.भारत की सबसे पहली और दो इंजन वाली जंबो ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस को 29 जनवरी 1979 को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास रवाना किया गया.सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए 1989 में समझौता किया.

भारत में एयर कॉर्पोरेशन एक्ट रद्द हुआ : भारत 1992 में आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.किक्रेटर विनोद कांबली का 1993 में टेस्ट में पदार्पण.भारत सरकार ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’1953 को 1994 में रद्द किया. फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने 1996 में भविष्य में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की.अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 29 जनवरी साल 2002 में राष्ट्र के नाम अपने संदेश में ईराक, उत्तरी कोरिया और ईरान को दुनिया में दुष्टता की धुरी करार दिया इसके अलावा कई बार बुश ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका इस्तेमाल किया.

भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अमेरिकन शो की विनर बनीं : हिमाचल विधानसभा 2003 में भंग कर दी गई.सेरेना विलियम्स ने 2005 में आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला खिताब जीता.भारत के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 2007 में जिमीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल 4 के रियालिटी शो बिग ब्रदर चैम्पियन बनीं. साल 29 जनवरी 2008 को लोकसभा सदस्य भालचन्द्र, रमाकांत यादव और अखलाक की सदस्यता लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने खत्म कर दी .

29 जनवरी को जन्मे व्यक्ति के बारे में जानिए : सन 1896 में भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज का जन्म हुआ. 29 जनवरी साल 1949 को निर्देशक टॉमी रमोन का जन्म हुआ था.29 जनवरी 1947 को भारत के मशहूर लेखक अशोक गुप्ता का जन्म हुआ.29 जनवरी साल 1954 को अभिनेत्री ओपरा विन्फ्रे का जन्म हुआ था.29 जनवरी साल 1967 को भारतीय अभिनेता बॉबी देओल का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें- पढ़िए 27 जनवरी का इतिहास

29 जनवरी को इन शख्सियतों का हुआ निधन : 1597 में उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप की मृत्यु.1983 में स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता पीलू मोदी की मृत्यु.2002 में ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल की मृत्यु.29 जनवरी साल 2008 में मलयालम फिल्म अभिनेता भारत गोपी का निधन. साल 2010 में खिलाड़ी टॉम ब्रशशियर का निधन.

रायपुर/हैदराबाद: 29 जनवरी काफी एतिहासिक दिन है. इस दिन कई बड़ी घटनाएं हुईं. मुगल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने 1528 में मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के किले पर कब्जा किया.‘थियोडोर तृतीय’ 1676 में रूस के जार बने.देश के पहले समाचार पत्र ‘हिक्की गजट’ या ‘बंगाल गजट’ या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से 1780 में प्रकाशन आरंभ हुआ.‘प्रथम विश्व युद्ध’ में फ्रांस पर जर्मनी ने 1916 में पहली बार हमला किया.

स्वीडन ने एयरोसोल स्प्रे पर बैन लगाया : ब्रिटेन ने 1949 में इजरायल को मान्यता दी.संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में हुई.सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए 1976 में सहमत हुआ.1978 में वायुमंडल की ओजोन परत पर होने वाले दुष्प्रभाव के कारण एयरोसोल स्प्रे को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश स्वीडन बना था.भारत की सबसे पहली और दो इंजन वाली जंबो ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस को 29 जनवरी 1979 को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास रवाना किया गया.सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए 1989 में समझौता किया.

भारत में एयर कॉर्पोरेशन एक्ट रद्द हुआ : भारत 1992 में आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना.किक्रेटर विनोद कांबली का 1993 में टेस्ट में पदार्पण.भारत सरकार ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’1953 को 1994 में रद्द किया. फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने 1996 में भविष्य में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की.अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 29 जनवरी साल 2002 में राष्ट्र के नाम अपने संदेश में ईराक, उत्तरी कोरिया और ईरान को दुनिया में दुष्टता की धुरी करार दिया इसके अलावा कई बार बुश ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका इस्तेमाल किया.

भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अमेरिकन शो की विनर बनीं : हिमाचल विधानसभा 2003 में भंग कर दी गई.सेरेना विलियम्स ने 2005 में आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला खिताब जीता.भारत के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 2007 में जिमीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल 4 के रियालिटी शो बिग ब्रदर चैम्पियन बनीं. साल 29 जनवरी 2008 को लोकसभा सदस्य भालचन्द्र, रमाकांत यादव और अखलाक की सदस्यता लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने खत्म कर दी .

29 जनवरी को जन्मे व्यक्ति के बारे में जानिए : सन 1896 में भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज का जन्म हुआ. 29 जनवरी साल 1949 को निर्देशक टॉमी रमोन का जन्म हुआ था.29 जनवरी 1947 को भारत के मशहूर लेखक अशोक गुप्ता का जन्म हुआ.29 जनवरी साल 1954 को अभिनेत्री ओपरा विन्फ्रे का जन्म हुआ था.29 जनवरी साल 1967 को भारतीय अभिनेता बॉबी देओल का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें- पढ़िए 27 जनवरी का इतिहास

29 जनवरी को इन शख्सियतों का हुआ निधन : 1597 में उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप की मृत्यु.1983 में स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता पीलू मोदी की मृत्यु.2002 में ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल की मृत्यु.29 जनवरी साल 2008 में मलयालम फिल्म अभिनेता भारत गोपी का निधन. साल 2010 में खिलाड़ी टॉम ब्रशशियर का निधन.

Last Updated : Jan 29, 2023, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.