ETV Bharat / state

History of Today : आज का इतिहास और 27 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

27 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन 1880 में बिजली से चलने वाला बल्ब पेटेंट हुआ . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों ने जैसे अभिनेत्री थेल्मा रिटर,पटकथा लेखक कमलेश्वर जी,भारत के आठवें राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 27 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

History of Today
आज का इतिहास और 27 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:30 AM IST

27 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : दक्षिण अमेरिका के लिये अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने 1823 में पहला राजदूत नियुक्त किया.थॉमस अल्वा एडीसन ने 1880 में बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया.वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन 1888 में किया गया.पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में 1891 में हुए खदान विस्फोट में लगभग 150 लोग मारे गये.ब्रिटिश सैनिकों ने 1897 में घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया.

पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन : मौरिस राउविएर ने 1905 में फ्रांस में सरकार बनायी.अमेरिकी मरीन ने 1915 में हैती पर कब्जा किया.अमेरिका ने जर्मनी पर 1943 में पहली बार हवाई हमला किया.1948 में पहला टेप रिकॉर्डर बिका.‘अपोलो 1’ की 1967 में हुयी दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.इराक की राजधानी बगदाद में 1969 में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सजा सुनायी गयी.राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने 1974 में नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया.1988 में पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया.2008 में पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैला.

27 जनवरी को जन्मे व्यक्ति: 1922 में भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म.1907 में प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म.1886 में टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म.

27 जनवरी को हुए निधन : मुगल साम्राज्य के सम्राट हुमायूँ की मृत्यु 1556 में हुयी.अभिनेत्री थेल्मा रिटर को 1969 में दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण पांच फरवरी को उनका निधन हो गया.20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का 1986 में निधन.प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री भारत भूषण जी का 1992 में निधन हो गया था.

हिन्दी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक कमलेश्वर जी का 2007 में निधन हुआ था.इण्डोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति हाजी मुहम्मद सुहार्तो का 2008 में निधन.भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण) जी का 2009 में देहान्त हो गया था.तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव जी का 2010 में निधन.

27 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : दक्षिण अमेरिका के लिये अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने 1823 में पहला राजदूत नियुक्त किया.थॉमस अल्वा एडीसन ने 1880 में बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया.वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन 1888 में किया गया.पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में 1891 में हुए खदान विस्फोट में लगभग 150 लोग मारे गये.ब्रिटिश सैनिकों ने 1897 में घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया.

पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन : मौरिस राउविएर ने 1905 में फ्रांस में सरकार बनायी.अमेरिकी मरीन ने 1915 में हैती पर कब्जा किया.अमेरिका ने जर्मनी पर 1943 में पहली बार हवाई हमला किया.1948 में पहला टेप रिकॉर्डर बिका.‘अपोलो 1’ की 1967 में हुयी दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.इराक की राजधानी बगदाद में 1969 में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सजा सुनायी गयी.राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने 1974 में नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया.1988 में पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया.2008 में पश्चिम बंगाल के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैला.

27 जनवरी को जन्मे व्यक्ति: 1922 में भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म.1907 में प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार पण्डित सीताराम चतुर्वेदी का जन्म.1886 में टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का जन्म.

27 जनवरी को हुए निधन : मुगल साम्राज्य के सम्राट हुमायूँ की मृत्यु 1556 में हुयी.अभिनेत्री थेल्मा रिटर को 1969 में दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण पांच फरवरी को उनका निधन हो गया.20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक निखिल बैनर्जी जी का 1986 में निधन.प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता श्री भारत भूषण जी का 1992 में निधन हो गया था.

हिन्दी भाषा के कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक कमलेश्वर जी का 2007 में निधन हुआ था.इण्डोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति हाजी मुहम्मद सुहार्तो का 2008 में निधन.भारत के आठवें राष्ट्रपति रहे आर. वेंकटरमण (रामस्वामी वेंकटरमण) जी का 2009 में देहान्त हो गया था.तेलुगु चलचित्र अभिनेता गुम्माडी वेंकटेश्वर राव जी का 2010 में निधन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.