ETV Bharat / state

History of Today : आज का इतिहास और 25 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - Historical

25 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना 1755 में हुई . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे प्रसिद्ध बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों ने जैसे प्रसिद्ध नेता विजयाराजे सिंधिया ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 25 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

History of Today
25 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:08 AM IST

25 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : ब्राजील के साओ पाउलो शहर की स्थापना 1554 में हुयी.1565 में हुए तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ.डच गणराज्य की स्थापना 1579 में हुई.मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना 1755 में हुई.पौलैंड की संसद ने स्वतंत्रता की घोषणा 1831 में की.चिली में 1839 में आये भूकम्प से लगभग 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.भारतीय ब्रह्म समाज की शुरूआत प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन ने 1880 में की.

पेंसिल्वेनिया के चेस्विक में कोल माइंस के अंदर विस्फोट : एलेक्जेंडर ग्राहम बेल और थॉमस अल्वा एडीसन ने ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी 1881 में बनायी.पेंसिल्वेनिया के चेस्विक में 1904 में हुए कोयला खदान विस्फोट में 179 लोगों की मौत हो गयी.फ्रांस के शैमॉनिक्स में पहले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का 1924 में आयोजन.सार के प्रशासन को लेकर 1952 में जर्मनी और फ्राँस के बीच विवाद हुआ.पनामा और अमेरिका ने 1955 में नहर संधि पर हस्ताक्षर किये.ब्रिटेन ने पूर्वी जर्मनी से 1959 में व्यापार समझौता किया.उत्तरी विएतनाम और अमेरिका के बीच 1969 में पेरिस में शांति वार्ता प्रारम्भ.सन 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य घोषित किया गया.शेख मुजीबुर्रहमान 1975 में बांगला देश के राष्ट्रपति बने.

इंग्लैंड में आया भीषण तूफान : तीन साल के अंतराल के बाद 1980 में पद्म विभूषण, भारत रत्न नागरिक सम्मान दोबारा प्रदान किये जाने लगा.प्रसिद्ध समाजसेवी मदर टेरेसा को 1980 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.आचार्य विनोबा भावे को 1983 में मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.रामसेवक शंकर ने 1988 में सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.इंग्लैंड में 1990 में आये तूफान से बच्चों समेत लगभग 50 लोगों की जाने गयी.तुर्की का प्रथम दूरसंचार उपग्रह ‘तुर्कसैट प्रथम’ 1994 में अटलांटिक महासागर में गिरा.दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में 1999 में आये भूकंप से करीब 300 लोगों की मौत हो गई और 1000 अन्य घायल हो गये.

25 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 1824 में प्रसिद्ध बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त का जन्म.1874 में ब्रिटिश साहित्यकार समरसेट मॉम का जन्म.1882 में अंग्रेज साहित्यकार और निबंधकार वर्जीनिया वुल्फ का जन्म.1930 में भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार और ‘कादम्बिनी पत्रिका’ के सम्पादक राजेन्द्र अवस्थी का जन्म.

25 जनवरी को हुए निधन :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का 1918 में निधन.भारतीय व्यापारी, उद्योगपति और सार्वजनिक नेता नलिनी रंजन सरकार का 1953 में निधन.भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक अनंता सिंह का 1969 में निधन.‘भारतीय जनता पार्टी’ की प्रसिद्ध नेता विजयाराजे सिंधिया का 2001 में निधन.

25 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : ब्राजील के साओ पाउलो शहर की स्थापना 1554 में हुयी.1565 में हुए तेल्लीकोटा की लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य नष्ट हुआ.डच गणराज्य की स्थापना 1579 में हुई.मॉस्को विश्वविद्यालय की स्थापना 1755 में हुई.पौलैंड की संसद ने स्वतंत्रता की घोषणा 1831 में की.चिली में 1839 में आये भूकम्प से लगभग 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.भारतीय ब्रह्म समाज की शुरूआत प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन ने 1880 में की.

पेंसिल्वेनिया के चेस्विक में कोल माइंस के अंदर विस्फोट : एलेक्जेंडर ग्राहम बेल और थॉमस अल्वा एडीसन ने ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी 1881 में बनायी.पेंसिल्वेनिया के चेस्विक में 1904 में हुए कोयला खदान विस्फोट में 179 लोगों की मौत हो गयी.फ्रांस के शैमॉनिक्स में पहले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का 1924 में आयोजन.सार के प्रशासन को लेकर 1952 में जर्मनी और फ्राँस के बीच विवाद हुआ.पनामा और अमेरिका ने 1955 में नहर संधि पर हस्ताक्षर किये.ब्रिटेन ने पूर्वी जर्मनी से 1959 में व्यापार समझौता किया.उत्तरी विएतनाम और अमेरिका के बीच 1969 में पेरिस में शांति वार्ता प्रारम्भ.सन 1971 में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य घोषित किया गया.शेख मुजीबुर्रहमान 1975 में बांगला देश के राष्ट्रपति बने.

इंग्लैंड में आया भीषण तूफान : तीन साल के अंतराल के बाद 1980 में पद्म विभूषण, भारत रत्न नागरिक सम्मान दोबारा प्रदान किये जाने लगा.प्रसिद्ध समाजसेवी मदर टेरेसा को 1980 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.आचार्य विनोबा भावे को 1983 में मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.रामसेवक शंकर ने 1988 में सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.इंग्लैंड में 1990 में आये तूफान से बच्चों समेत लगभग 50 लोगों की जाने गयी.तुर्की का प्रथम दूरसंचार उपग्रह ‘तुर्कसैट प्रथम’ 1994 में अटलांटिक महासागर में गिरा.दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में 1999 में आये भूकंप से करीब 300 लोगों की मौत हो गई और 1000 अन्य घायल हो गये.

25 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 1824 में प्रसिद्ध बंगाली कवि माइकल मधुसूदन दत्त का जन्म.1874 में ब्रिटिश साहित्यकार समरसेट मॉम का जन्म.1882 में अंग्रेज साहित्यकार और निबंधकार वर्जीनिया वुल्फ का जन्म.1930 में भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार और ‘कादम्बिनी पत्रिका’ के सम्पादक राजेन्द्र अवस्थी का जन्म.

25 जनवरी को हुए निधन :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का 1918 में निधन.भारतीय व्यापारी, उद्योगपति और सार्वजनिक नेता नलिनी रंजन सरकार का 1953 में निधन.भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक अनंता सिंह का 1969 में निधन.‘भारतीय जनता पार्टी’ की प्रसिद्ध नेता विजयाराजे सिंधिया का 2001 में निधन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.