रायपुर: राजधानी में मंदिर शिफ्ट करने के फैसले का हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बजरंग दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लाखे नगर चौक स्थित हनुमान जी के मंदिर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम यहां से मंदिर को नहीं हटने देंगे. यहां मनमानी की जा रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
मूर्ति शिफ्टिंग के नाम पर मूर्ति खंडित करने का आरोप: प्रदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता वैभव सिंह ठाकुर ने कहा कि "शहर को सुंदर बनाने के बहाने लगातार हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. निगम ने मूर्ति शिफ्टिंग के नाम पर मूर्ति को खंडित किया है. इसी बात को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने हनुमान मूर्ति के सामने पूजा पाठ की और निगम अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना किया."
क्या है नगर निगम प्रशासन का तर्क: वहीं इस मामले में जोन 5 के जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता ने कहा कि "मंदिर शिफ्टिंग का काम मंदिर समिति के साथ मिलकर किया जा रहा है. इसमें सभी पक्षों के लोगों के साथ पहले चर्चा की गई है. और लोगों ने निगम से मशीनरी और लेबर के लिए निवेदन किया था. निगम इस काम में केवल सहयोग कर रहा है, ताकि आम लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सके. लोगों की सुविधा के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरकार लाएगी स्वास्थ्य न्याय योजना, फ्री में होगा मरीजों का इलाज
"सड़क चौड़ीकरण के लिए मंदिर की शिफ्टिंग": राजधानी के कई इलाकों में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है. जिसमें लाखे नगर चौक भी शामिल है. लेकिन इस चौक के पास हनुमान जी का मंदिर चौड़ीकरण के रास्ते में आ रहा था. इसलिए निगम के द्वारा इस मंदिर को यहां से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी. और निगम अमले के द्वारा मंदिर के पास का कुछ स्थान को भी तोड़ दिया गया. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए.