रायपुर: राजधानी की माना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर (गुरुवार) 25 जून को करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर की ओर से अभनपुर होते हुए ट्रक आ रहा है, जिसमें अवैध गांजा भरा है और एक सफेद रंग की कार उसके आगे-पीछे निगरानी के लिए चल रही है.
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर पुलिस अधीक्षक और नवा रायपुर थाना प्रभारी माना को गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में माना थाने की विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने डुमरतराई से माना रोड के पास गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 1 हजार किलो गांजा, 1 ट्रक और 1 कार के साथ 5 मोबाइल भी बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है.
ट्रक से करीब 1000 किलो गांजा मिला
जानकारी की मुताबिक, माना थाना पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर जाकर मुखबिर के बताए गए हुलिए वाले व्यक्तियों की पहचान कर नाकाबंदी की. जिसके बाद डुमरतराई माना मोड़ के पास ट्रक और कार को पकड़ा गया. ट्रक से करीब 1000 किलो गांजा मिला है.
सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने गांजे की अवैध बिक्री और परिवहन करने की बात स्वीकार की. 6 आरोपियों के खिलाफ माना थाने में धारा (20 ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सभी आरोपी ओडिशा राज्य से
बताया जा रहा है कि ये सभी 6 आरोपी ओडिशा राज्य के रहने वाले हैं. ये आरोपी कोरापुट और मलकानगिरी जिले के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के नाम
1. आरोपी सोनधर सीरा ओडिशा के कोरापुट जिले के कोटपाट का रहने वाला है. इसकी उम्र 40 साल है.
2. आरोपी नजीम खान ओडिशा के कोरापुट जिले का रहने वाला है. इसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है.
3. सरोरा प्रसाद ओडिशा के कोरापुट जिले के आंडी के रहने वाला है. इसका उम्र 29 साल बताई जा रही है.
4. अब्दुल गफ्फार ये भी ओडिशा के कोरापुट जिले का रहने वाला है. इसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.
5. आरोपी विजय कवासी ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गुडा कमवाडा का रहने वाला है. इसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है.
6. आरोपी सूरज दास ओडिशा के मलकानगिरी जिले का रहने वाला है. इसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.
रेस्टॉरेंट में मारा गया था छापा
बता दें कि बीते बुधवार को माना पुलिस ने VIP रोड स्थित हुक्की-डुक्की रेस्टॉरेंट में छापा मारा था. बिना अनुमति लिए ग्राहकों को हुक्का पिलाने की वजह से रेस्टॉरेंट संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.