रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. रायपुर में मंगलवार देर शाम से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी के साथ अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.
मौसम के जानकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हवा अंबिकापुर से टर्न हो रही है. इसके कारण प्रदेश के कई और इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. लगातार बारिश होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 12 घंटे में तापमान में भारी गिरावट आई है. इसी के साथ लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है.
अच्छी बारिश की संभावना
जानकार बताते हैं प्रदेश में आने वाली हवा की दिशा सोमवार को अचानक बदलकर दक्षिण की ओर हो गई थी, जो आगे बढ़कर अंबिकापुर से पश्चिम की ओर मुड़ रही है. जिसके कारण सरगुजा क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.