ETV Bharat / state

रायपुर: देश के गौरव 'सी हॉक' विमान का विंग टूटा, सुधारने का काम हुआ शुरू - टाटीबंध चौक सी हॉक विमान

रायपुर के टाटीबंध चौक पर लगे सी हॉक विमान का एक विंग आंधी-तूफान के कारण टूट गया है, जिसके बाद नगर निगम ने बुधवार की रात से सुधार कार्य शुरू किया है.

sea hawk aircraft fell  tatibandh chowk
सी हॉक विमान का विंग टूटा
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:51 PM IST

रायपुर: राजधानी के टाटीबंध चौक पर लगे देश का गौरव कहे जाने वाले सी हॉक विमान का एक विंग टूटकर नीचे गिर गया था. बता दें कि जिले में आंधी-तूफान से विमान का एक विंग टूट गया था. फिलहाल नगर निगम के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से विमान को नीचे उतारा. बुधवार की रात से इसे सुधारने का काम किया जा रहा है.

sea hawk aircraft fell  tatibandh chowk
सी हॉक विमान का विंग टूटा
यह भारतीय सेना का एकल चलित द्रुतगति योद्धा विमान है. इसे भारतीय सेना के विमान वाहन युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया गया था. वहीं भारत-पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध में व्यापक रूप से इसकी सेवा का इस्तेमाल किया गया था. इसे पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में युद्ध मालवाहक जहाज को तोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त है.
sea hawk aircraft fell  tatibandh chowk
सी हॉक विमान का विंग टूटा

एयर इंडिया ने शुरू की विशेष उड़ानों की बुकिंग

बता दें कि राजधानी में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है. दोपहर 3 बजे बदले मौसम की वजह से आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई. अचानक हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.

रायपुर: राजधानी के टाटीबंध चौक पर लगे देश का गौरव कहे जाने वाले सी हॉक विमान का एक विंग टूटकर नीचे गिर गया था. बता दें कि जिले में आंधी-तूफान से विमान का एक विंग टूट गया था. फिलहाल नगर निगम के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से विमान को नीचे उतारा. बुधवार की रात से इसे सुधारने का काम किया जा रहा है.

sea hawk aircraft fell  tatibandh chowk
सी हॉक विमान का विंग टूटा
यह भारतीय सेना का एकल चलित द्रुतगति योद्धा विमान है. इसे भारतीय सेना के विमान वाहन युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया गया था. वहीं भारत-पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध में व्यापक रूप से इसकी सेवा का इस्तेमाल किया गया था. इसे पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में युद्ध मालवाहक जहाज को तोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त है.
sea hawk aircraft fell  tatibandh chowk
सी हॉक विमान का विंग टूटा

एयर इंडिया ने शुरू की विशेष उड़ानों की बुकिंग

बता दें कि राजधानी में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है. दोपहर 3 बजे बदले मौसम की वजह से आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई. अचानक हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.