रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी रायपुर समेत आसपास के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश की चेतावनी दी थी. पश्चिमी विदर्भ और चक्रवाती घेरे की वजह से प्रदेश में इसका असर साफ दिख रहा है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में तीन सिस्टम सक्रिय है, इसकी वजह से आज भी दिनभर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के कारण वायरल फीवर और मौसमी बीमारियों का डर लोगों को सता रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मौसम का बदलना चिंताजनक है. वहीं बारिश ने किसानों की समस्या भी बढ़ा दी है. प्रदेश में अब तक 10 हजार से ज्यादा किसानों की फसल खराब हो गई है.