ETV Bharat / state

आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिले में रहने की संभावना है.

Heavy rain likely in North-West Chhattisgarh today
आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:24 PM IST

रायपुर: राजधानी समेत दूसरे जिलों में पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर सुबह या फिर रात में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हुई है. जिसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी में शुक्रवार की शाम को कुछ देर बारिश हुई थी, उसके बाद राजधानी सहित दूसरे जिलों में देर रात तक हल्की वर्षा हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिलों में रहने की संभावना है.

Heavy rain likely in North-West Chhattisgarh today
आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

जरूरत के समय रूठे बादल, ठीक समय पर नहीं हुई बारिश तो फसल होगी बर्बाद

मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिले में रहने की संभावना है.

बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, झांसी, रीवा, अंबिकापुर के आसपास निम्न दाब के केंद्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिम जिले में मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है.

Heavy rain likely in North-West Chhattisgarh today
आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

इन जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अकाशीय बिजली और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 23 जुलाई तक 471.1 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 828.2 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 340.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 410.2 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 376.6 मिमी, कोण्डागांव में 439 मिमी, कांकेर में 381.8 मिमी, नारायणपुर में 551.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 441.5 और बीजापुर में 553 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

1 जून से 23 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा828.2 मिमी
सरगुजा351.9 मिमी
सूरजपुर489.6 मिमी
बलरामपुर423 मिमी
जशपुर454.7 मिमी
कोरिया394.9 मिमी
रायपुर410.2 मिमी
बलौदाबाजार533.8 मिमी
गरियाबंद432.6 मिमी
महासमुंद433.6 मिमी
धमतरी402.7 मिमी
बिलासपुर532.4 मिमी
मुंगेली481.1 मिमी
रायगढ़423.8 मिमी
जांजगीर चांपा521 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही512 मिमी
दुर्ग436.3 मिमी
कबीरधाम394.2 मिमी
राजनांदगांव345.8 मिमी
बालोद340.4 मिमी
बेमेतरा605.6 मिमी
बस्तर376.6 मिमी
कोंडागांव439 मिमी
कांकेर381.8 मिमी
नारायणपुर551.3 मिमी
कोरबा698.4 मिमी
बीजापुर553 मिमी

रायपुर: राजधानी समेत दूसरे जिलों में पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर सुबह या फिर रात में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हुई है. जिसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी में शुक्रवार की शाम को कुछ देर बारिश हुई थी, उसके बाद राजधानी सहित दूसरे जिलों में देर रात तक हल्की वर्षा हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिलों में रहने की संभावना है.

Heavy rain likely in North-West Chhattisgarh today
आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

जरूरत के समय रूठे बादल, ठीक समय पर नहीं हुई बारिश तो फसल होगी बर्बाद

मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिले में रहने की संभावना है.

बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, झांसी, रीवा, अंबिकापुर के आसपास निम्न दाब के केंद्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिम जिले में मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है.

Heavy rain likely in North-West Chhattisgarh today
आज उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

इन जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अकाशीय बिजली और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 23 जुलाई तक 471.1 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 828.2 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 340.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 410.2 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 376.6 मिमी, कोण्डागांव में 439 मिमी, कांकेर में 381.8 मिमी, नारायणपुर में 551.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 441.5 और बीजापुर में 553 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

1 जून से 23 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा828.2 मिमी
सरगुजा351.9 मिमी
सूरजपुर489.6 मिमी
बलरामपुर423 मिमी
जशपुर454.7 मिमी
कोरिया394.9 मिमी
रायपुर410.2 मिमी
बलौदाबाजार533.8 मिमी
गरियाबंद432.6 मिमी
महासमुंद433.6 मिमी
धमतरी402.7 मिमी
बिलासपुर532.4 मिमी
मुंगेली481.1 मिमी
रायगढ़423.8 मिमी
जांजगीर चांपा521 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही512 मिमी
दुर्ग436.3 मिमी
कबीरधाम394.2 मिमी
राजनांदगांव345.8 मिमी
बालोद340.4 मिमी
बेमेतरा605.6 मिमी
बस्तर376.6 मिमी
कोंडागांव439 मिमी
कांकेर381.8 मिमी
नारायणपुर551.3 मिमी
कोरबा698.4 मिमी
बीजापुर553 मिमी
Last Updated : Jul 24, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.