रायपुर: राजधानी में तेज हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली है. प्रदेश का मौसम ठंडा हो गया है, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट की संभावना
बता दें कि प्रदेश में 20 मई तक लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साथ ही तापमान भी कम रहा. 20 मई को अम्फान तूफान के असर के कारण प्रदेश में गर्मी कम पड़ी, लेकिन तूफान का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी और लू का असर भी प्रदेश में देखने को मिला.
पढ़ें:भीषण गर्मी की चपेट में छत्तीसगढ़, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
वहीं 26 मई से छत्तीसगढ़ का ज्यादातर हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में था. अधिकतर जगहों पर दिन का पारा 45 डिग्री के पार चला गया था. राजधानी में 39.5 डिग्री तक पारा पहुंच गया था, लेकिन आज जमकर हुई बारिश ने छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है.