ETV Bharat / state

SPECIAL: लॉकडाउन से फीकी पड़ी मिठाइयां, हजार करोड़ का नुकसान - मिठाई कारोबार प्रभावित

कोरोना वायरस के कारण प्रदेश की 50 हजार से ज्यादा मिठाई दुकानों की हालत खराब है. इनको रोज लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. मिठाई दुकानों में काम करने वाले तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी भी बेरोजगार हो गए हैं. दुकानें खुलने के बाद ही इनको काम मिलेगा, तब मजदूरों के सामने जीवन यापन करने की परेशानी हो रही है.

chhattisgarh-sweets-traders-lose
फीकी पड़ी मिठाइयां
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:40 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन ने घर के खानों में वैरायटी और लोगों के अंदर पाककला भले ला दी हो लेकिन जिनका काम यही था उन्हें भारी नुकसान हुआ है. न शादियां, न बर्थडे पार्टी, न कोई समारोह हाल ये हुआ कि कोई ये कहने वाला नहीं बचा कि मुंह तो मीठा कराओ. जिन गुलाब जामुन, काजू कतली और लड्डुओं को खरीदने और खाने के लिए लोग बेचैन होते थे, वो बेचैनी बेरोजगारी बनकर मिठाई दुकान वालों के सामने खड़ी हो गई है. छत्तीसगढ़ की 50 हजार से ज्यादा मिठाई दुकानें ग्राहकों के इंतजार में हैं, कोरोना वायरस ने हलवाइयों की जिंदगी का स्वाद फीका कर दिया है.

फीकी पड़ी मिठाइयां

मिठाई दुकानदारों को लॉकडाउन की वजह से रोज करोड़ों का झटका लग रहा है. साथ ही यहां काम करने वाले तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों का रोजगार भी छिन गया है. बड़ी मिठाई दुकानों का धंधा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई दुकान में रोज का लाखों का बिजनेस होता था. माना जा रहा है कि अब तक लॉकडाउन में सिर्फ छत्तीसगढ़ में 1 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है.

लॉकडाउन के कारण 47 दिनों से मिठाई दुकान के शटर गिरे हुए हैं. शहर से लेकर गांव तक मिठाई दुकानों में बड़ा कारोबार होता है. छोटी मिठाई दुकानों में तो नाश्ता और चाय का भी इंतजाम होता था और कमाई भी लेकिन ये सब भी वक्त की मार से चौपट हो गया है. इन दुकानों में काम करने वाले काम बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं, जिनकी मेहनत से दूसरों का पेट भरता था, उनके सामने खुद का भेट भरने की चुनौती खड़ी हो गई है.

रायपुर: ETV भारत से मजदूरों की गुहार, बोले-मां-बाप की याद आ रही है घर भिजवा दो

30, 000 मिठाई दुकान संचालित
राजधानी में करीब 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी मिठाई की दुकानें हैं. वहीं लगभग प्रदेश में 20, 000 से ज्यादा गांव है. हर गांव में एक दुकान तो होती ही है. गांव से लेकर शहरों तक दुकानों की संख्या देखते हैं, तो एक अनुमान के मुताबिक 30 हजार से से ज्यादा दुकानें प्रदेश में प्रभावित हो चुकी हैं. वहीं बात कमाई करें, तो एक छोटे मिठाई दुकान का औसत 1 दिन का धंधा 6000 से 8000 तक माना जाए, तो 1 दिन के 30 हजार मिठाई दुकानों के हिसाब करोड़ों में आ जाता है.

मकान मालिक ने घर से निकाला, तमिलनाडु से परिवार लेकर UP निकल पड़ा शख्स

लाखों की मिठाईयां फ्री में बांट दी
जब ETV भारत ने कुछ मिठाई दुकानों के मालिकों से बात की, तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण मिठाई का धंधा पूरी तरह से ठप पड़ गया है. अचानक लॉकडाउन होने के कारण स्टॉक में पड़ी सारी मिठाईयां धरी की धरी रह गईं. लॉकडाउन कब खुलेगा इसका भी पता नहीं चल पा रहा था, जिसके कारण सारी मिठाई या तो दान कर दी गई या आसपास के लोगों को फ्री में ही दे दिया गया.

बेमेतराः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई

800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

लॉकडाउन 3 में मिठाई दुकानें खुली भी हैं, तो लोग दुकानों में आने से कतरा रहे हैं. मिठाईयों की सेल भी सिर्फ 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत ही रह गई है. मिठाई दुकानदारों ने बताया कि इस लॉकडाउन की वजह से सिर्फ रायपुर में ही लगभग 800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जिससे उभरने में राजधानी के व्यापारियों को काफी समय लग जाएगा.

राजधानी में रजिस्टर दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि यहां कम लोग ही पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी पूरी ख्याल रखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि कई दिन बाद उन्हें मिठाइयां खाने को मिली हैं.

रायपुर: लॉकडाउन ने घर के खानों में वैरायटी और लोगों के अंदर पाककला भले ला दी हो लेकिन जिनका काम यही था उन्हें भारी नुकसान हुआ है. न शादियां, न बर्थडे पार्टी, न कोई समारोह हाल ये हुआ कि कोई ये कहने वाला नहीं बचा कि मुंह तो मीठा कराओ. जिन गुलाब जामुन, काजू कतली और लड्डुओं को खरीदने और खाने के लिए लोग बेचैन होते थे, वो बेचैनी बेरोजगारी बनकर मिठाई दुकान वालों के सामने खड़ी हो गई है. छत्तीसगढ़ की 50 हजार से ज्यादा मिठाई दुकानें ग्राहकों के इंतजार में हैं, कोरोना वायरस ने हलवाइयों की जिंदगी का स्वाद फीका कर दिया है.

फीकी पड़ी मिठाइयां

मिठाई दुकानदारों को लॉकडाउन की वजह से रोज करोड़ों का झटका लग रहा है. साथ ही यहां काम करने वाले तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों का रोजगार भी छिन गया है. बड़ी मिठाई दुकानों का धंधा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई दुकान में रोज का लाखों का बिजनेस होता था. माना जा रहा है कि अब तक लॉकडाउन में सिर्फ छत्तीसगढ़ में 1 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है.

लॉकडाउन के कारण 47 दिनों से मिठाई दुकान के शटर गिरे हुए हैं. शहर से लेकर गांव तक मिठाई दुकानों में बड़ा कारोबार होता है. छोटी मिठाई दुकानों में तो नाश्ता और चाय का भी इंतजाम होता था और कमाई भी लेकिन ये सब भी वक्त की मार से चौपट हो गया है. इन दुकानों में काम करने वाले काम बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं, जिनकी मेहनत से दूसरों का पेट भरता था, उनके सामने खुद का भेट भरने की चुनौती खड़ी हो गई है.

रायपुर: ETV भारत से मजदूरों की गुहार, बोले-मां-बाप की याद आ रही है घर भिजवा दो

30, 000 मिठाई दुकान संचालित
राजधानी में करीब 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी मिठाई की दुकानें हैं. वहीं लगभग प्रदेश में 20, 000 से ज्यादा गांव है. हर गांव में एक दुकान तो होती ही है. गांव से लेकर शहरों तक दुकानों की संख्या देखते हैं, तो एक अनुमान के मुताबिक 30 हजार से से ज्यादा दुकानें प्रदेश में प्रभावित हो चुकी हैं. वहीं बात कमाई करें, तो एक छोटे मिठाई दुकान का औसत 1 दिन का धंधा 6000 से 8000 तक माना जाए, तो 1 दिन के 30 हजार मिठाई दुकानों के हिसाब करोड़ों में आ जाता है.

मकान मालिक ने घर से निकाला, तमिलनाडु से परिवार लेकर UP निकल पड़ा शख्स

लाखों की मिठाईयां फ्री में बांट दी
जब ETV भारत ने कुछ मिठाई दुकानों के मालिकों से बात की, तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण मिठाई का धंधा पूरी तरह से ठप पड़ गया है. अचानक लॉकडाउन होने के कारण स्टॉक में पड़ी सारी मिठाईयां धरी की धरी रह गईं. लॉकडाउन कब खुलेगा इसका भी पता नहीं चल पा रहा था, जिसके कारण सारी मिठाई या तो दान कर दी गई या आसपास के लोगों को फ्री में ही दे दिया गया.

बेमेतराः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई

800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

लॉकडाउन 3 में मिठाई दुकानें खुली भी हैं, तो लोग दुकानों में आने से कतरा रहे हैं. मिठाईयों की सेल भी सिर्फ 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत ही रह गई है. मिठाई दुकानदारों ने बताया कि इस लॉकडाउन की वजह से सिर्फ रायपुर में ही लगभग 800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, जिससे उभरने में राजधानी के व्यापारियों को काफी समय लग जाएगा.

राजधानी में रजिस्टर दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि यहां कम लोग ही पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी पूरी ख्याल रखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि कई दिन बाद उन्हें मिठाइयां खाने को मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.