रायपुर: 25 सितंबर को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. प्रदेश के एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बलरामपुर और जशपुर जिले के साथ ही उससे लगे हुए जिलों में भी हो सकता है.
राजधानी में सुबह से हल्की धूप निकली हुई है. बुधवार और गुरुवार को राजधानी में दिन में दो से तीन बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई है और मौसम पूरी तरह से साफ नहीं है. आसमान में हल्के और काले बादल छाए रहने की वजह से हल्की उमस और गर्मी अभी से महसूस हो रही है. राजधानी में रविवार की रात से सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई थी, जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली थी.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छ्त्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी
एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. एक चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, निम्न दाब का केंद्र गया, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर असम, बांग्लादेश, मणिपुर तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.