रायपुर: छत्तीसगढ़ में मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी की तपिश भी बढ़ गई है. दोपहर के समय गर्म हवाएं भी चलने लगी है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान रायगढ़ में 44.3 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को द्रोणिका की वजह से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी हैं.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: "प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं का आगमन लगातार जारी है. जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहेगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा."-मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा
- Chhattisgarh Corona update छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
- Thursday Vrat: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगा बड़ा धनलाभ
- रेवती और अश्विनी नक्षत्र के संयोग में मनाया जा रहा बुध प्रदोष व्रत
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.