रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2020-21 के संबंध में 22 जनवरी को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव बजट को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य और पंचायत विभाग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी. साथ ही बजट में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग के किन-किन विषयों को शामिल किया जा सकता है इस पर भी चर्चा होगी. इस दौरान विभाग के अधिकारी और मंत्री चर्चा में शामिल होंगे.
बता दें कि बजट को अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री लगातार सभी कैबिनेट मिनिस्टर से चर्चा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अब तक कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और प्रेमसाय टेकाम से चर्चा कर चुके हैं.